इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम खतरे में पड़ता दिख रहा है। दोनों ही एक दूसरे पर समझौते के बाद भी हमला करने और सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं। समझौता होने के बाद पहली बार आतंकवादी समूह ने इजरायल द्वारा बार-बार किए गए हमलों के बीच इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर दो मिसाइल दागे हैं, जिससे युद्ध विराम समझौता खतरे में पड़ गया है।

लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए और तीन घायल हो गए जबकि तेल अवीव की सेना ने कहा कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों पर हमला किया।

दोनों युद्धरत गुटों के बीच हुई गोलीबारी ने अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किए गए युद्ध विराम समझौते को नाजुक स्थिति में पहुंचा दिया है। बेरूत के निवासियों ने रॉयटर्स को यह भी बताया कि उन्होंने शाम को कम ऊंचाई पर ड्रोन उड़ते हुए देखे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाया है जबकि हिजबुल्लाह की मिसाइलों ने शेबा फार्म क्षेत्र में इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और ईरान समर्थित आतंकवादी समूह ने इसे रक्षात्मक चेतावनी हमला करार दिया।

हिजबुल्लाह ने हमले पर कहा कि यह इजरायल द्वारा बार-बार संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद एक चेतावनी थी। इजरायली नेताओं ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी।

इजरायल के साथ सीजफायर डील के बाद हिजबुल्लाह की पहली प्रतिक्रिया, फिलिस्तीन के लिए समर्थन जारी रखने की खाई कसम

इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम

इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के चलते लड़ाई में 60 दिनों की रोक का समझौता किया गया था। समझौते में मध्यस्थता करने वाले अमेरिका और फ्रांस की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है। दोनों ही देश युद्धविराम की शर्तों के पालन की निगरानी के लिए गठित आयोग का नेतृत्व कर रहे हैं।

वहीं, इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने सोमवार को कहा कि यह हमला लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा की गई कई गतिविधियों के जवाब में किया गया, जो इजरायली नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे जो इजरायल और लेबनान के बीच समझौते का उल्लंघन है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हिजबुल्लाह के हमले को युद्धविराम का गंभीर उल्लंघन करार दिया और एक बयान में इसका बदला लेने की कसम खाई। सीएनएन ने बताया कि अमेरिका और फ्रांस की सरकार ने युद्धविराम समझौते की शर्तों के उल्लंघन के खिलाफ इजरायल को चेतावनी दी है। पढ़ें- मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या खाई ‘कसम