Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध जारी है। अब तक 7 अक्टूबर से गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 8,805 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं जबकि इजरायल में यह आंकड़ा 1,400 से से ज्यादा है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय का कहना है कि गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले वॉर क्राइम की श्रेणी में आ सकते हैं। कैंसर रोगियों की सेवा करने वाली गाजा की एकमात्र चिकित्सा सुविधा तुर्की-फिलिस्तीनी मैत्री अस्पताल को फ्युल खत्म होने के बाद बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्य जनरेटर के ठप होने के बाद इंडोनेशियाई अस्पताल को भी अब अपने बैकअप जनरेटर पर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा से मिस्र तक कम से कम 81 गंभीर रूप से बीमार रोगियों को निकालने का स्वागत किया है। 7 अक्टूबर के बाद राफा क्रॉसिंग पहली बार आम लोगों के लिए खुली है।

Live Updates
17:13 (IST) 2 Nov 2023
Israel Hamas War Live: युद्ध में 9000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध में 9,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

16:16 (IST) 2 Nov 2023
Israel Hamas War Live: गाजा में मारे गए 3600 बच्चे

इजरायल और हमास के बीच युद्ध के पहले 25 दिनों में 3,600 से अधिक फिलिस्तीनी बच्चे जान गंवा चुके हैं । गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। उसने बताया कि बच्चे हवाई हमलों से प्रभावित हुए, रॉकेटों का निशाना बने, विस्फोटों से जल गए और इमारतों के मलबों में दब गए। इनमें नवजात शिशु और छोटे बच्चे, विद्यार्थी, महत्वाकांक्षी पत्रकार और वो बच्चे भी शामिल थे जिन्होंने सोचा कि वे गिरिजाघर में सुरक्षित रहेंगे। भीड़-भाड़ वाली गाजा पट्टी के 23 लाख निवासियों में से लगभग आधे 18 वर्ष से कम उम्र के हैं, और युद्ध में अब तक मारे गए लोगों में से 40 प्रतिशत बच्चे हैं।

12:59 (IST) 2 Nov 2023
Israel Hamas War Live: इजरायल ने रात में मारे दिए हमास के दर्जनभर से ज्यादा लड़ाके

IDF ने दावा किया है कि ग्राउंस फोर्स ने बुधवार रात उत्तरी गाजा में दर्जनभर से ज्यादा हमास लड़ाकों को मार दिया है।

12:58 (IST) 2 Nov 2023
Israel Hamas War Live: UN में रूस ने इजरायल को बताया कब्जा करने वाला

संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत वासिली नेबेंज़्या ने कहा कि हमास के खिलाफ लड़ाई में इज़रायल को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत आत्मरक्षा का अधिकार नहीं है क्योंकि यह एक “कब्जा करने वाला राज्य” है।

11:31 (IST) 2 Nov 2023
Israel Hamas War Live: राफा के रास्ते गाजा से निकने 320 विदेशी, 20 ऑस्ट्रेलिया के नागरिक

राफा के जरिए गाजा से निकलने वालों में 320 विदेशी नागरिक हैं। इनमें से 20 ऑस्ट्रेलियाई हैं। गाजा में अभी भी ऑस्ट्रेलिया के 65 लोग फंसे हुए हैं।

11:05 (IST) 2 Nov 2023
Israel Hamas War Live : IDF ने लेबनान में की स्ट्राइक

टॉइम्स ऑफ इजरायल की खबर के अनुसार, इजरायल ने लेबनान में स्ट्राइक की है। इजरायल द्वारा यह स्ट्राइक लेबनान की तरफ से उसके UAV पर हुए अटैक के बाद की गई है। इसके अलावा वेबसाइट की एक अन्य रिपोर्ट में गाजा में इजरायल के एक और सैनिक के मारे जाने की जानकारी दी गई है।

09:57 (IST) 2 Nov 2023
Israel-Hamas War Live Updates: जॉर्डन ने भी इजरायल से तोड़ा नाता, कहा- गाजा में निर्दोषों को बनाया जा रहा शिकार, वापस बुलाया अपना राजदूत

गाजा में जारी इजरायल के हमले के बाद जॉर्डन ने भी बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका के एक अहम सहयोगी जॉर्डन ने इजरायल से अपना राजदूत वापस बुला लिया है।

यहां पढ़िए पूरी खबर :

Israel Hamas War: जॉर्डन ने भी इजरायल से तोड़ा नाता, कहा- गाजा में निर्दोषों को बनाया जा रहा शिकार, वापस बुलाया अपना राजदूत
09:55 (IST) 2 Nov 2023
Israel-Hamas War Live Updates: राफा बॉर्डर से निकाले जाने वाले लोगों की लिस्ट जारी

गाजा बॉर्डर्स एंड क्रॉसिंग अथॉरिटी ने 15 देशों के 596 विदेशी और दोहरे नागरिकों की एक सूची जारी की है, जिन्हें गुरुवार को गाजा छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। मंत्रालय ने गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 2 बजे (00:00 GMT) से ठीक पहले नामों की एक नई सूची पोस्ट की और कहा कि सूचीबद्ध लोगों को सुबह 7 बजे तक क्रॉसिंग पर पहुंचना होगा।

09:54 (IST) 2 Nov 2023
Israel-Hamas War Live Updates: फिलिस्तीन की क़सम ब्रिगेड ने क्या दावा किया

फिलिस्तीन की क़सम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने गाजा पट्टी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में कम से कम दो इज़रायली टैंक और बुलडोज़रों को निशाना बनाया है। समूह ने अल जज़ीरा अरबी को एक बयान में कहा कि उसने “अल-यासीन 105” एंटीटैंक गोले दागे और उसके लक्ष्यों पर हमला किया। हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

09:52 (IST) 2 Nov 2023
Israel-Hamas War Live Updates: राफा बॉर्डर से निकाले जाएंगे विदेशी नागरिक

गाजा बॉर्डर्स एंड क्रॉसिंग अथॉरिटी ने 596 विदेशी और दोहरे नागरिकों की एक सूची जारी की है, जिन्हें बुधवार को 81 गंभीर रूप से बीमार रोगियों सहित पहले समूह के पार होने के बाद गुरुवार को राफा क्रॉसिंग से जाने की अनुमति दी जाएगी।

09:51 (IST) 2 Nov 2023
Israel-Hamas War Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा मानवीय आधार पर रुके युद्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका मानवीय विराम का समर्थन करता, ऐसा पहली बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ये शब्द कहे हैं, हालांकि यह एक ऐसी नीति है जिसकी वकालत उनका प्रशासन पिछले सप्ताह से कर रहा है और अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने युद्ध विराम की बात भी कही है।