Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच बीते 12 दिनों से युद्ध जारी है। इस बीच मंगलवार की रात को गाजा के अस्पताल पर बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में करीब 500 लोग मारे गए हैं। यह दावा हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया है। अस्पताल परिसर में वे लोग मौजूद थे, जो पहले से घायल और विस्थापित थे। मंत्रालय ने कहा कि इजरायल की तरफ से हुए हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। इस हमले को लेकर अब विभिन्न देशों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अमेरिका और कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस हमले को गलत बताया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा अस्पताल पर हुए घातक हवाई हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भयानक हमला बताया। एंटोनियो गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ हूं। अस्पताल और चिकित्साकर्मी अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत संरक्षित हैं।’ इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने कहा कि हमारे पास कई सोर्स से आई खुफिया जानकारी से पता चला है कि गाजा अस्पताल पर हमला करने के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है। प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमले के समय इजरायल का गाजा के अस्पताल के पास कोई हवाई अभियान नहीं चला रहा था और हमले के लिए जिन रॉकेटों का इस्तेमाल किया गया था, वे उनके उपकरणों से मैच नहीं करते हैं। हमास सपोर्टर इस्लामिक जिहाद के बयान के मुताबिक, ‘यहूदी दुश्मन अपने झूठ के जरिए गाजा में बैपटिस्ट अरब नेशनल हॉस्पिटल पर बमबारी करके किए गए क्रूर नरसंहार के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है.” उसने सारा दोष फ़िलिस्तीन में इस्लामिक जिहाद आंदोलन पर मढ़ दिया।”
Israel Hamas War Live Updates: मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की भयानक क्षति से खासा दुखी हूं: अमेरिका के राष्ट्रपति
गाजा के अस्पताल पर हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल पहुंचने के बाद कहा कि कल गाजा के अस्पताल में विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने जो देखा है उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह दूसरी टीम (हमास) द्वारा किया गया था।
#WATCH | Israel | In Tel Aviv, US President Joe Biden says, "…I was deeply sad by the explosion at the hospital in Gaza yesterday. Based on what I have seen, it appears as though it was done by the other team, not you. But there are a lot of people out there, not sure…"… pic.twitter.com/ixrqpC5cm3
— ANI (@ANI) October 18, 2023
गाजा के अस्पताल में हमले पीएम मोदी ने पर दुख जताया और इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
Deeply shocked at the tragic loss of lives at the Al Ahli Hospital in Gaza. Our heartfelt condolences to the families of the victims, and prayers for speedy recovery of those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2023
Civilian casualties in the ongoing conflict are a matter of serious and continuing concern.…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंच गए हैं। हमास के साथ जारी युद्ध के बीच उनका इजरायल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
#WATCH | US President Joe Biden arrives in Tel Aviv, Israel amid Israel-Hamas conflict. Israel PM Benjamin Netanyahu and President Isaac Herzog receive him at Ben Gurion Airport.
— ANI (@ANI) October 18, 2023
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/KD7qsp6VGw
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत के मामले में इजरायल ने सैटेलाइट इमेज के सबूत पेश किए हैं। इजरायल का कहना है कि अस्पताल के ऊपर उसकी ओर से हमला नहीं किया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर लिखा,”आईडीएफ के विश्लेषण के बाद हमें पता चला कि इजरायल की ओर रॉकेटों का एक बैराज लॉन्च किया गया था, जो अस्पताल के आसपास के इलाके से गुजरा, जब रॉकेट को नष्ट कर दिया गया था। हमारे पास मौजूद कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन अस्पताल में रॉकेट धमाके लिए जिम्मेदार है।”
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले की फ्रांस ने भी आलोचना की है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘अस्पताल में हमला करने को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। नागरिकों को निशाना बनाने को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। फ्रांस गाजा में अल-अहली अरब अस्पताल पर हमले की निंदा करता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचने वाले हैं। इससे पहले तेल अवीव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हमास के साथ जारी युद्ध से बीच बाइडेन का इजरायल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
#WATCH | Ahead of US President Joe Biden's visit to Israel amid the ongoing conflict between Israel and Palestine, security tightened in Tel Aviv pic.twitter.com/ORZvVtSmQn
— ANI (@ANI) October 18, 2023
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने भी इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि ये गाजा में बर्बर आतंकवादी थे जिन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था, न कि IDF ने, जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।
#WATCH | On Israeli PM Netanyahu's statement that Islamic Jihad is responsible for the Gaza hospital attack, Palestinian Ambassador to the UN, Riyad Mansour says "He is a liar. His digital spokesperson tweeted that Israel did the hit thinking that there was a base for Hamas… pic.twitter.com/Tqs19lc2VD
— ANI (@ANI) October 18, 2023
Israel Hamas War Live Updates: लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले की निंदा करने के लिए “क्रोध दिवस” का आह्वान किया। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, ” बुधवार को दुश्मन के खिलाफ गुस्से का दिन होना चाहिए”, उसने साथी मुसलमानों और अरब लोगों से तेज गुस्सा जताने के लिए तुरंत सड़कों और चौराहों पर उतरने का आह्वान किया।
Israel Hamas War Live Updates: गाजा अस्पताल पर हुए हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। सैकड़ों लोगों ने ईरान के तेहरान में ब्रिटेन और फ्रांस के दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस हमले के बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने एक दिन के सार्वजनिक शोक” का ऐलान किया और हमले के लिए इज़रायल और उसके सहयोगी अमेरिका को दोषी ठहराया। रायसी ने कहा, “गाजा अस्पताल में घायल फिलीस्तीनी पीड़ितों पर गिराए गए अमेरिकी-इजरायल बमों की लपटें जल्द ही यहूदियों को भस्म कर देंगी।” गाजा हमले को लेकर मध्य पूर्व और नॉर्थ अफ्रीका में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।