Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा पर जिस ‘संपूर्ण घेराबंदी’ की घोषणा की थी, उसमें छूट मिलने की संभावना है। तेल अवीव ने रफाह सीमा के माध्यम से गाजा में प्रवेश के लिए इजरायल से सीमित सहायता की अनुमति दे दी है। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्धग्रस्त क्षेत्र में पानी, भोजन और अन्य आपूर्ति की अनुमति देने पर सहमत हुए हैं। यह सब उसके बाद हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा यह भी कहा कि इस लड़ाई में वो पूरी तरह से इजरायल के साथ है और अस्पताल पर हुए हमले इजरायल का नहीं, बल्कि किसी और का हाथ है। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज इज़रायल पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इजरायल के साथ है। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के घातक हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया की लड़ाई है… यह हमारा सबसे काला समय है, यह दुनिया का सबसे काला समय है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है…”
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एकबार फिर स्पष्ट किया है कि भारत ने इजरायल पर हुए भीषण हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “अजय ऑपरेशन के तहत 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आए हैं इनमें से 18 नागरिक नेपाल के भी हैं और फ्लाइट भेजने का प्लान चल रहा है। परिस्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है। गाज़ा में पहले तकरीबन 4 लोग थे लेकिन हमारे पास पुख्ता आंकड़े नहीं हैं, वेस्ट बैंक में 12-13 लोग थे। गाज़ा में स्थिति ऐसी है कि वहां से निकलना थोड़ा मुश्किल है…”
लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। अमेरिकी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। लोगों को युद्ध प्रभावित इलाकों में ना जाने की अपील की गई है।
लेबनान से हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना पर हमला शुरु कर दिया है। कई चौकियों को निशाना बनाते हुए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दागी जा रही हैं। द स्पेक्टेटर की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी लेबनान में ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना ने तोपखाने तैनात कर दिए हैं। वहीं जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस लेबनान पहुंचे हुए हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल पहुंचने के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। बैठक के बाद ऋषि सुनक की ओर से बयान आया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से इजरायल के साथ खड़े हैं। ऋषि सुनक ने एक्स पर लिखा कि मैं इजरायल में हूं, एक देश जो इस समय शोक में है, मैं भी आपके इस दुख में दुखी हूं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपके साथ हूं। आज और हमेशा के लिए।
I am in Israel, a nation in grief.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 19, 2023
I grieve with you and stand with you against the evil that is terrorism.
Today, and always.
סוֹלִידָרִיוּת pic.twitter.com/DTcvkkLqdT
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध पर चीन का बयान भी सामने आया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि जल्द ही इस युद्ध का समाधान निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके यह युद्ध खत्म होना चाहिए।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है। मुलाकात में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंच गए हैं। तेल अवीव पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। ऋषि सुनक का यह दौरा युद्ध के बीच काफी अहम माना जा रहा है।
British PM Rishi Sunak arrives in Tel Aviv, Israel, according to Reuters.
— ANI (@ANI) October 19, 2023
(Photo source: Reuters) pic.twitter.com/V2plUYLe2p
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हमास फिलिस्तीन की जनता का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। इससे पहले कमला हैरिस ने कहा था कि इजरायल में हमास ने जो कुछ भी किया है उससे मैं निराश हूं। हम आतंकवाद के चरम कृत्यों को देख रहे हैं जिनकी हमें कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। आतंकवाद का हम हमेशा से विरोध करते आए हैं। कमला हेरिस ने आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडन और मैं इजराइल को समर्थन देने और इजरायल को सभी प्रकार से सहायता देने की हमारी प्रतिबद्धता को बहुत गंभीरता से लेते हैं जो उसे अपनी रक्षा के लिए चाहिए।
Tune in as @FLOTUS and I celebrate Hispanic Heritage Month at the White House. https://t.co/f8DjTHRiWA
— Vice President Kamala Harris (@VP) October 18, 2023
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इजरायल का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह अगर जरूरत पड़ी हो वह भी इजरायल जाएंगे
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अमेरिका आज ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है।
"Today, the United States is imposing new sanctions to counter Iran’s ballistic missile and UAV programs." tweets US Secretary of State, Antony Blinken pic.twitter.com/ILde1z4FRJ
— ANI (@ANI) October 19, 2023
Let me make myself clear:
— President Biden (@POTUS) October 18, 2023
The vast majority of Palestinians are not Hamas.
And Hamas does not represent the Palestinian people.
#WATCH इज़राइल: तेल अवीव में इजराइल-हमास संघर्ष के बीच सायरन बजा। pic.twitter.com/4KrXEfIHkU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
आज, संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है: अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन pic.twitter.com/0jjRZkPUse
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
मिस्र के राष्ट्रपति के प्रवक्ता अहमद फ़हमी ने कहा, ‘मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तेह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रफ़ाह टर्मिनल के जरिए गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमत हैं।’