Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा पर जिस ‘संपूर्ण घेराबंदी’ की घोषणा की थी, उसमें छूट मिलने की संभावना है। तेल अवीव ने रफाह सीमा के माध्यम से गाजा में प्रवेश के लिए इजरायल से सीमित सहायता की अनुमति दे दी है। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्धग्रस्त क्षेत्र में पानी, भोजन और अन्य आपूर्ति की अनुमति देने पर सहमत हुए हैं। यह सब उसके बाद हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा यह भी कहा कि इस लड़ाई में वो पूरी तरह से इजरायल के साथ है और अस्पताल पर हुए हमले इजरायल का नहीं, बल्कि किसी और का हाथ है। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज इज़रायल पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इजरायल के साथ है। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के घातक हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Live Updates
17:17 (IST) 19 Oct 2023
Israel Hamas War Live: नेतन्याहू और ऋषि सुनक के की संयुक्त प्रेस वार्ता

तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया की लड़ाई है… यह हमारा सबसे काला समय है, यह दुनिया का सबसे काला समय है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है…”

17:16 (IST) 19 Oct 2023
Israel Hamas War Live: हमने इजराइल पर हुए भीषण हमले की कड़ी निंदा की है: विदेश मंत्रालय

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एकबार फिर स्पष्ट किया है कि भारत ने इजरायल पर हुए भीषण हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “अजय ऑपरेशन के तहत 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आए हैं इनमें से 18 नागरिक नेपाल के भी हैं और फ्लाइट भेजने का प्लान चल रहा है। परिस्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है। गाज़ा में पहले तकरीबन 4 लोग थे लेकिन हमारे पास पुख्ता आंकड़े नहीं हैं, वेस्ट बैंक में 12-13 लोग थे। गाज़ा में स्थिति ऐसी है कि वहां से निकलना थोड़ा मुश्किल है…”

15:48 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: ऑस्ट्रेलिया ने जारी की एडवायजरी

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। अमेरिकी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। लोगों को युद्ध प्रभावित इलाकों में ना जाने की अपील की गई है।

15:06 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: लेबनान से इजरायली सेना पर हमला जारी

लेबनान से हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना पर हमला शुरु कर दिया है। कई चौकियों को निशाना बनाते हुए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दागी जा रही हैं। द स्पेक्टेटर की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी लेबनान में ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना ने तोपखाने तैनात कर दिए हैं। वहीं जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस लेबनान पहुंचे हुए हैं।

13:47 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: इजरायल के साथ हूं और आतंक के खिलाफ खड़ा हूं- सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल पहुंचने के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। बैठक के बाद ऋषि सुनक की ओर से बयान आया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से इजरायल के साथ खड़े हैं। ऋषि सुनक ने एक्स पर लिखा कि मैं इजरायल में हूं, एक देश जो इस समय शोक में है, मैं भी आपके इस दुख में दुखी हूं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपके साथ हूं। आज और हमेशा के लिए।

13:27 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: जल्द खत्म होना चाहिए युद्ध- जिनपिंग

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध पर चीन का बयान भी सामने आया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि जल्द ही इस युद्ध का समाधान निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके यह युद्ध खत्म होना चाहिए।

12:40 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: ऋषि सुनक ने नेतन्याहू से की मुलाकात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है। मुलाकात में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है।

12:04 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: तेल अवीव पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंच गए हैं। तेल अवीव पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। ऋषि सुनक का यह दौरा युद्ध के बीच काफी अहम माना जा रहा है।

11:11 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता हमास

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हमास फिलिस्तीन की जनता का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। इससे पहले कमला हैरिस ने कहा था कि इजरायल में हमास ने जो कुछ भी किया है उससे मैं निराश हूं। हम आतंकवाद के चरम कृत्यों को देख रहे हैं जिनकी हमें कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। आतंकवाद का हम हमेशा से विरोध करते आए हैं। कमला हे‎‎रिस ने आगे कहा ‎कि राष्ट्रपति बाइडन और मैं इजराइल को समर्थन देने और इजरायल को सभी प्रकार से सहायता देने की हमारी प्रतिबद्धता को बहुत गंभीरता से लेते हैं जो उसे अपनी रक्षा के लिए चाहिए।

10:59 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: डोनाल्ड ट्रंप भी जा सकते हैं इजरायल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इजरायल का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह अगर जरूरत पड़ी हो वह भी इजरायल जाएंगे

08:54 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: अमेरिका ने ईरान पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अमेरिका आज ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है।

07:53 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: बाइडन ने एक ट्वीट में कहा, “मैं ये बात स्पष्ट कर दूं कि बड़ी संख्या में फिलिस्तीन हमास नहीं हैं। और हमास फिलिस्तीन लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।”

07:50 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: तेल अवीव में इजराइल-हमास संघर्ष के बीच सायरन बजा

07:49 (IST) 19 Oct 2023
Israel-Hamas War Live Update: आज, संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है: अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन

मिस्र के राष्ट्रपति के प्रवक्ता अहमद फ़हमी ने कहा, ‘मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तेह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रफ़ाह टर्मिनल के जरिए गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमत हैं।’