इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में गाजा के 2400 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं हमास ने लेबनान से इजरायल पर 20 रॉकेट दागे हैं। फिलिस्तीनियों से उत्तरी गाजा को खाली करने के इजरायली आह्वान के बाद, हमास ने उन क्षेत्रों के निवासियों को वहां से जाने से रोकने के लिए कदम उठाया है। उत्तरी गाजा में एक फिलिस्तीनी नागरिक ने बताया कि हाल के दिनों में नागरिक वेशभूषा में हमास के कार्यकर्ता उत्तरी गाजा की गलियों में घूम रहे हैं और लोगों को अपने घरों को छोड़ने से रोक रहे हैं।

शुक्रवार को इज़रायली सेना द्वारा दस लाख से अधिक आबादी को अपनी सुरक्षा के लिए इलाका खाली करने का आदेश देने के बाद हजारों गाजा निवासी शहर छोड़कर भाग गए हैं। शनिवार को इजरायल ने कहा कि वह शाम 4 बजे तक लोगों को दक्षिण की ओर भागने देने के लिए दो सड़कें खुली रखेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी के बाहर इजरायली सैनिकों से कहा, “आप अगले चरण के लिए तैयार हैं? अगला चरण आ रहा है।” फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक रिपोर्ट में कहा कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के कारण कम से कम 2269 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 9814 घायल हुए हैं। इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates

इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

21:33 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War LIVE: गाजा में मरने वालों की संख्या 2,400 से अधिक हुई

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले हफ्ते दक्षिणी इजरायल पर हमास के खूनी हमले के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कम से कम 2,450 लोग मारे गए हैं। हमास नियंत्रित मंत्रालय ने कहा कि 9,200 लोग घायल भी हुए हैं।

21:31 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War LIVE: हमास ने लेबनान से 20 रॉकेट दागे

हमास की सशस्त्र शाखा अल क़सम ब्रिगेड ने रविवार को कहा कि उसने लेबनान से दो इज़रायली बस्तियों पर 20 रॉकेट दागे हैं। लेबनान के हिजबुल्लाह ने भी कहा कि उसने गाइडेड मिसाइलों से इज़रायल के हनीटा में बैरकों को निशाना बनाया था और कहा था कि इसने दुश्मन रैंकों को हताहत किया है।

21:29 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War LIVE: गाजा में पानी की किल्लत

पूरे गाजा में संयुक्त राष्ट्र के आश्रयों में पानी खत्म हो गया है। हजारों लोग इजरायली हमले से बचने के लिए अंतिम विकल्प के रूप में घिरे क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल के परिसर में जमा हो गए हैं। डॉक्टर मरीजों की देखभाल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

21:27 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War LIVE: इजरायल को और मदद देगा अमेरिका

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि बाइडेन प्रशासन कांग्रेस के माध्यम से इज़रायल और यूक्रेन के लिए एक नए हथियार पैकेज को आगे बढ़ाएगा। ये पैकेज 2 बिलियन डॉलर से अधिक होगा।

20:42 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War LIVE: लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेट

इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि लेबनान से इजरायली क्षेत्र में 9 रॉकेट दागे गए। आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे ने प्रोटोकॉल के अनुसार 5 रॉकेटों को रोक दिया। आईडीएफ वर्तमान में लेबनान में लॉन्चसाइट पर हमला कर रहा है।

19:16 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War LIVE: अमेरिकी विदेश मंत्री फिर से इजरायल की यात्रा करेंगे

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को फिर से इजरायल की यात्रा करेंगे। अमेरिका ने इजरायल को हर संभव मदद का ऐलान किया है।

19:14 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War LIVE: भारतीय मूल की तीन महिलाओं की मौत

इजरायल और हमास की जंग में भारतीय मूल की तीन महिलाओं की मौत हो गई है। इन तीन में से एक महिला इजरायल डिफेंस फोर्सेज का हिस्सा थी और एक पुलिस बल में शामिल थी। बताया जा रहा है कि हमास चरमपंथियों से लड़ते हुए उनकी जान चली गई।

18:33 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War LIVE: इजरायली पीएम ने बुलाई आपात कैबिनेट बैठक

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। वहीं इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में हमास से लड़ने को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

15:49 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: उत्तरी गाजा में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में छह फिलिस्तीनी मारे गए

रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक, हमास मीडिया ने कहा है कि उत्तरी गाजा के जबालिया में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में छह फिलिस्तीनी मारे गए और कई लोग घायल हो गए।

15:17 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: अल जज़ीरा के स्थानीय ब्यूरो को बंद करने की मांग

इज़रायल के संचार मंत्री ने रविवार को कहा कि वह अल जज़ीरा के स्थानीय ब्यूरो को संभावित रूप से बंद करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कतरी समाचार स्टेशन पर हमास समर्थक उकसाने का आरोप लगाया। श्लोमा करही ने कहा कि अल जज़ीरा को बंद करने के प्रस्ताव की इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने समीक्षा की थी और कानूनी विशेषज्ञों द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही थी।

14:55 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: इजरायल में हिजबुल्लाह आतंकियों का हमला

इजरायल में हिजबुल्लाह आतंकियों के हमले की खबर है। लेबनान की ओर से इजरायल पर एंटी टैंक मिसाइल दागी गई। हिजबुल्लाह ने लेबनान के साथ मिलकर हमला किया। इजरायल के सेडरोड से लोगों को निकाला जा रहा।

14:40 (IST) 15 Oct 2023
ISRAEL PALESTINE LIVE: उत्तरी गाजा के निवासियों को इलाका खाली करने के लिए 3 घंटे का समय

IDF ने उत्तरी गाजा के निवासियों को इलाका खाली करने के लिए 3 घंटे का समय दिया। नागरिकों को दक्षिणी गाजा जाने के लिए कहा गया। गाजा पट्टी में आज हमास के 3 कमांडर ढेर।

13:41 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: तेल अवीव से 471 भारतीय रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे।

तेल अवीव से कुल 471 भारतीयों को लेकर दो विमान रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे। इनमें से एक उड़ान एअर इंडिया और दूसरी उड़ान स्पाइस जेट की थी। ऑपरेशन अजय के तहत कुल चार उड़ानें संचालित की गई हैं। एयर इंडिया द्वारा संचालित दो चार्टर्ड उड़ानें तेल अवीव से शुक्रवार और शनिवार को कुल 435 से अधिक यात्रियों को लेकर आई हैं।

13:26 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: मारा गया हमास का एक और टॉप कमांडर

इजरायली एयरफोर्स ने शनिवार रात को की गयी एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन हमास के एक और टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा को मार गिराया। बिलाल दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल का टॉप कमांडर था और इजरायल में घरों में घुस कर लोगों की हत्या करने में शामिल था। इसके साथ ही इजरायली फोर्स ने इस्लामिक जेहाद के हेडक्वार्टर को भी एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया।

13:04 (IST) 15 Oct 2023
ISRAEL HAMAS LIVE: आईडीएफ ने शेयर किया वीडियो

आईडीएफ ने एक वीडियो साझा किया जिसमें हमास के आक्रमण और इज़रायल के खिलाफ हमलों की कई घटनाएं दिखाई गईं। इसमें हमास द्वारा गाजा से फतह को उखाड़ फेंकने, 2021 में इजरायल पर रॉकेट हमले और 7 अक्टूबर के हमले का उल्लेख किया गया था जहां आतंकवादी समूह ने इजरायल पर हमला किया, नरसंहार किया और नागरिकों का अपहरण किया।

12:33 (IST) 15 Oct 2023
isreal hamas LIVE: युद्ध शुरू होने के बाद से 2,329 फिलीस्तीनी मारे गए

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से 2,329 फिलीस्तीनी मारे गए हैं और यह गाजा में फिलीस्तीनियों के लिए सबसे घातक युद्ध बन गया है।

11:59 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: युद्ध आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ है न कि गाजा के लोगों के खिलाफ- इजरायल रक्षा बल

इजरायल रक्षा बल (IDF) ने रविवार को कहा कि वह और भी बड़ी ताकत के साथ हमास का मुकाबला करने के लिए तैयार है। हालांकि, आईडीएफ ने साफ तौर पर कहा कि उसका युद्ध आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ है न कि गाजा के लोगों के खिलाफ।

11:24 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: जो बाइडेन ने की इजरायल के प्रधानमंत्री और फिलीस्तीन के राष्ट्रपति से बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलीस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की ओर से इजरायल पर हमला किए जाने के बाद जारी युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फिलीस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। अमेरिका ने ‘यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहोवर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ (CSG) को पूर्वी भूमध्य सागर की ओर भेजना भी शुरू कर दिया है।

10:43 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: चीनी दूत करेंगे युद्ध प्रभावित गाजा-इजरायल का दौरा

चीन की सरकारी मीडिया सीजीटीएन ने रविवार को बताया कि मध्य पूर्व पर चीन के विशेष दूत इजरायल और गाजा में संकट को लेकर अगले सप्ताह क्षेत्र का दौरा करेंगे।

10:12 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: गाजा शहर के सबसे बड़े अस्पताल में 35 हजार लोगों ने ली शरण

लगभग 35,000 लोगों ने इजरायली जमीनी हमले से पहले, गाजा शहर के सबसे बड़े अस्पताल शिफ़ा अस्पताल में शरण ली है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, शिफ़ा अस्पताल के महानिदेशक मोहम्मद अबू सेलिम ने पुष्टि की कि इमारत और बाहर प्रांगण में भारी भीड़ जमा हो गई है। शुक्रवार को इजरायली सेना ने गाजा के दस लाख से अधिक निवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया था।

09:30 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: फॉरेंसिक टीमों ने कहा कि यातना, बलात्कार और अत्याचार के निशान मिले

इजरायल पर हमास के हमले के पीड़ितों के शवों की जांच करने के बाद, सैन्य फॉरेंसिक टीमों ने कहा कि उन्हें यातना, बलात्कार और अन्य अत्याचारों के कई संकेत मिले। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, लगभग 1,300 शवों को मध्य इज़राइल के रामला में एक सैन्य अड्डे पर लाया गया है, जहां मृतकों की पहचान और उनकी मौत की परिस्थितियों का निर्धारण करने के लिए विशेषज्ञ टीमों द्वारा फोरेंसिक जांच की जा रही है।

मृतकों की पहचान की निगरानी करने वाले अधिकारियों में से एक, पूर्व सेना प्रमुख रब्बी इज़रायल वीस ने रॉयटर्स को बताया कि लगभग 90% सैन्य मृतकों की पहचान कर ली गई है और टीमें नागरिकों की पहचान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कई शवों पर यातना के साथ-साथ बलात्कार के भी निशान दिखे।

09:07 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: रूस ने UNSC को भेजा प्रस्ताव

रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सोमवार को चल रहे इज़राइल-हमास युद्ध पर एक ड्राफ्ट पर मतदान करने के लिए कहा है। एक पेज के प्रस्ताव में युद्धविराम का आह्वान किया गया है और नागरिकों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद के सभी कृत्यों की निंदा की गई है। प्रस्ताव में बंधकों की रिहाई, मानवीय सहायता पहुंच और जरूरतमंद नागरिकों की सुरक्षित निकासी का भी आह्वान किया गया है।

08:49 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: पीएम मोदी देश के नागरिकों के लिए समर्पित- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी विदेश मंत्रालय को धन्यवाद और बधाई देता हूं। पीएम मोदी देश के नागरिकों के लिए समर्पित हैं और भारतीय नागरिकों को इज़राइल से सुरक्षित यहां लाया जा रहा है। अपने देश लौटने के बाद वे खुश हैं।”

08:48 (IST) 15 Oct 2023
Israel Hamas War Live: पीएम मोदी देश के नागरिकों के लिए समर्पित- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी विदेश मंत्रालय को धन्यवाद और बधाई देता हूं। पीएम मोदी देश के नागरिकों के लिए समर्पित हैं और भारतीय नागरिकों को इज़राइल से सुरक्षित यहां लाया जा रहा है। अपने देश लौटने के बाद वे खुश हैं।”

08:41 (IST) 15 Oct 2023
israel hamas war live: तेल अवीव से दिल्ली पहुंचे भारतीय यात्री

ऑपरेशन विजय के तहत आज सुबह तेल अवीव से दिल्ली पहुंचे एक भारतीय यात्री ने कहा कि भारत सरकार अपने नागरिकों को निकाल रही है। हमें भारत सरकार पर गर्व है।

08:34 (IST) 15 Oct 2023
israel hamas war live: दिल्ली पहुंचे 274 भारतीय

इजरायल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची।

https://twitter.com/AHindinews/status/1713322440053723582

इजरायल-हमास संघर्ष के बीच इजरायल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ। ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू की गईं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X (ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है। 197 और यात्री भारत वापस आ रहे हैं।’’

गाजा से पलायन कर रहे फिलिस्तीनीयों पर बमबारी, पढ़ें पूरी खबर

हमास ने फिर किया इजरायल पर हमला, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=2xE6zw2ud_U