Israel Hamas War Live News Update: गाजा में फिलिस्तीनियों का कहना है कि उन्हें इजरायल रक्षा बलों (IDF) से दक्षिण की ओर जाने के लिए नए सिरे से चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर “आतंकवादियों” के साथ भागीदार या सहानुभूति रखने वाले के रूप में माने जाने का खतरा उठाना होगा।

इजरायल की ओर से गाजा पर जारी बमबारी को बंद करने की मांग को लेकर शनिवार को हजारों की संख्या में फिलिस्तीन समर्थकों ने बारिश के बीच लंदन में मार्च निकाला। ठीक इसी तरह दुनिया भर के अलग-अलग शहरों में लोगों ने बमबारी को रोकने के लिए आवाज बुलंद की। इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध का यह तीसरा सप्ताह है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इजरायली विमानों ने रविवार तड़के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अल-अंसार मस्जिद के नीचे एक परिसर पर हमला किया। इजरायली सेना ने दावा किया कि जेनिन शरणार्थी शिविर में मस्जिद के नीचे का परिसर हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कार्यकर्ताओं का था, जो हाल के महीनों में हमलों के लिए जिम्मेदार थे। फ़िलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि हमले में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया।

इजरायल ने शनिवार को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के इस दावे को “दुष्प्रचार” बताया कि देश ने मानवीय आधार पर दो और बंधकों की रिहाई को खारिज कर दिया है। हमास सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि कतर को सूचित किया गया था कि समूह शुक्रवार को दो अतिरिक्त लोगों को रिहा करने का इरादा रखता है, उसी दिन उसने अमेरिकी नागरिकों जूडिथ ताई राणान और उनकी बेटी नताली को रिहा किया था।

इजरायल-हमास संघर्ष के कारण गाजा में 10 लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। लंदन के व्हाइटहॉल तक मार्च निकालने से पहले फलस्तीन समर्थक यहां हाइड पार्क के पास मार्बल आर्क में एकत्र हुए थे। पुलिस का अनुमान है कि तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या एक लाख तक थी। हाथों में फलस्तीनी झंडे लिए और ‘गाजा पर बमबारी बंद करो’ के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने इजरायल द्वारा गाजा पर किए जा रहे हमलों और बमबारी को बंद करने का आह्वान किया। 

Live Updates

देश-दुनिया की खबरों के लिए बन रहें Jansatta.com के साथ।

18:35 (IST) 22 Oct 2023
Israel Hamas War Live: अब तक 6 हजार से अधिक की मौत

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध में 1400 से अधिक इजरायल के नागरिकों की मौत हुई है। वहीं 4500 से अधिक फिलिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है।

18:20 (IST) 22 Oct 2023
Israel Hamas War Live: नेतन्याहू ने लेबनान को चेताया

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिज़्बुल्लाह को एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर वह इज़रायल के साथ युद्ध करता है तो उस पर और लेबनान पर तबाही आएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कि हिजबुल्लाह लेबनान को एक क्षेत्रीय युद्ध में घसीटने का जोखिम उठा रहा है।

17:05 (IST) 22 Oct 2023
Israel Hamas War Live: अमेरिका ने UN में पेश किया ड्राफ्ट

अमेरिका ने इजरायल की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाया है। UN में उसने एक ड्राफ्ट पेश किया है जिसमे अमेरिका ने कहा है कि-इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार मिलना चाहिए और अब ईरान हमास को हथियार देना बंद करे।

15:22 (IST) 22 Oct 2023
इजरायली सेना ने दमिश्क और अलेप्पो में किया हमला

सीरियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इज़रायली सेना ने दमिश्क और अलेप्पो में हवाई अड्डों पर हमला किया। ये हमले रविवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को निशाना बनाकर किया गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

14:05 (IST) 22 Oct 2023
भारत में रह रहे फिलिस्तीनी छात्र अपने प्रियजनों को लेकर चिंतित

गाजा में ढही इमारतों, मलबों और तबाही का मंजर भारत में रह रहे फलस्तीनी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रहा है और वे फिलिस्तीनी में अपने परिवारों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनकी खैरियत को लेकर चिंतित हैं। भारत में पढ़ाई कर रहा फिलिस्तीनी छात्र तालिब मानसिक तनाव से जूझ रहा है और उसे अपने परिवार के सदस्यों के कुशल क्षेम की चिंता लगातार सताती रहती है, जिसके कारण वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा। उसके जैसे कई छात्र यहां परेशान हैं।

11:27 (IST) 22 Oct 2023
फिलिस्तीन के लोगों के लिए 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर एयरफोर्स का विमान मिस्र रवाना

फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

10:44 (IST) 22 Oct 2023
गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा खोलने से पहुंचने लगी मानवीय सहायता

गाजा और मिस्र के बीच शनिवार को पहली बार शहर में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए राफा सीमा खोली गई। इजरायल ने इसे घेर लिया था। सीमा को फिर से खोलने के लिए एक सप्ताह से अधिक के गहन राजनयिक प्रयासों के बाद विभिन्न मध्यस्थों को शामिल किया गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की क्षेत्र की यात्राएं शामिल थीं। सीमा खोलने से मानवीय सहायता पहुंचने लगी है।

10:20 (IST) 22 Oct 2023
गाजा पर हमले तेज करने की योजना बना रहा इजरायल : सैन्य प्रवक्ता

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि हमास के खिलाफ युद्ध के अगले चरण की तैयारी के रूप में इजरायल शनिवार से गाजा पट्टी पर अपने हमलों को तेज करने की योजना बना रहा है। गाजा में संभावित जमीनी हमले के बारे में पूछे जाने पर रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने शनिवार रात संवाददाताओं को बताया कि सेना पहले से ही स्थिति को अपने अनुकूल बनाने की कोशिश कर रही है।

10:10 (IST) 22 Oct 2023
इजरायल-हमास के युद्ध में हमारी अहम भूमिका है : हिजबुल्ला अधिकारी

लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने कहा है कि इजरायल और हमास के युद्ध में उसकी ‘‘अहम भूमिका’’ है और यदि इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले शुरू करता है, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हिजबुल्ला के उपनेता शेख नईम कासिम का यह बयान उस वक्त आया जब इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में बमबारी तथा ड्रोन से हमले किए और हिजबुल्ला ने इजरायल की ओर रॉकेट और मिसाइलें दागीं। हिजबुल्ला ने कहा कि हमले में शनिवार को उसके छह लड़ाके मारे गए जो दो सप्ताह पहले शुरू हुए युद्ध के बाद एक दिन में मारे गए लोगों की सबसे बड़ी संख्या है।

09:08 (IST) 22 Oct 2023
इजरायल और हमास जिस मुद्दे पर लड़ रहे हैं, उस पर भारत में कभी संघर्ष नहीं हुआ : मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि हिंदू धर्म सभी संप्रदायों का सम्मान करता है और भारत में कभी भी उन मुद्दों पर झगड़े नहीं हुए, जिनकी वजह से आज हमास-इजरायल के बीच युद्ध हो रहा है। मोहन भागवत, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नागपुर में एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। भागवत ने कहा, ‘‘इस देश में एक धर्म, संस्कृति ऐसी है, जो सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान करती है, वह है हिंदू धर्म।

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी रहने से दोनों देशों के आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। अब तक युद्ध में कई हजार लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग घर छोड़ने को विवश हुए हैं।