Israel-Hamas War के बीच बुधवार को दर्जनों विदेशी पासपोर्ट धारक राफा क्रॉसिंग के जरिए गाजा से मिस्र में प्रवेश करते नजर आए। तीन सप्ताह से अधिक समय चल रहे इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से विदेशी पासपोर्ट धारकों को इस क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति पहली बार दी गई है। फलस्तीनी सीमा अधिकारियों ने कहा कि 400 से ज्यादा विदेशी पासपोर्ट धारकों को बुधवार को गाजा छोड़ने की इजाजत दी जाएगी। इससे पहले मंगलवार को गाजा सिटी के पास एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमलों के बाद एक बार दुनियाभर में प्रदर्शनों का दौर देखा गया। इस हमले के बाद जारी हुए फुटेज में बचावकर्मियों को पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मलबे से निकालते हुए दिखाया गया। इजरायल ने कहा कि हमला हमास कमांड सेंटर और एक भूमिगत सुरंग नेटवर्क को खत्म करने के लिए किया गया था। इससे पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल युद्ध विराम के बारे में नहीं सोच रहा है क्योंकि अगर वह ऐसा करता है तो यह हमास के सामने सरेंडर करने जैसा होगा। मंगलवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ और अधिक हमले करने की चेतावनी दी है और युद्ध में फिलिस्तीन की ओर से शामिल होने की बात कही है।
पाकिस्तान के अंतरिम पीएम अनवार उल हक काकड़ ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे इजरायली एयरस्ट्राइक्स रुकवाने में फिलिस्तीन की मदद करें। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि जबालिया शिविर पर हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि गाजा में चल रही इजरायली क्रूरताओं युद्ध अपराधों की याद दिलाता है।
इजरायली सेना ने कहा कि उसने लाल सागर में मिसाइल बोट्स को तैनात किया है। इजरायल ने यह कदम हूती विद्रोहियों द्वारा मिसाइल और ड्रोन हमलों को देखते हुए लिया है।
बुधवार को पहली बार करीब दर्जन भर विदेश पासपोर्ट धारक राफा क्रासिंग के जरिए गाजा से मिस्त्र में प्रवेश कर गए। तीन हफ्तों से जारी युद्ध के बीच यह पहला ऐसा वाक्या है।
अल जज़ीरा के साथ काम करने वाले एक टेलीकास्ट इंजीनियर के परिवार के 19 लोग इजरायल के हमले में मारे गए। ये लोग जबालिया शरणार्थी शिविर में थे। मरने वालों में अल जज़ीरा इंजीनियर के पिता और दो बहनों सहित शामिल हैं।
एक अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को द टाइम्स ऑफ इज़राइल को बताया कि इज़रायल हर दिन गाजा में मानवीय सहायता के 100 ट्रकों को अनुमति देने पर सहमत हो गया है।
इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार मिस्र ने अपने अस्पतालों में घायल फिलिस्तीनियों के इलाज की अनुमति देने के लिए राफा क्रॉसिंग खोलने की बात कही है।
IDF ने मंगलवार को बताया कि उसने गाजा पट्टी में रातभर ग्राउंड ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में दर्जनों हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया। IDF ने कहा कि वो अब तक 11 हजार से ज्यादा हमास के ठिकानों को टारगेट कर चुके हैं।
उत्तरी गाजा में हमास के लड़ाकों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में इजरायल के 9 और सैनिकों की मौत हो गई है। IDF ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले IDF ने मंगलवार को गाजा में दो सैनिकों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी थी।
इजरायली सेना ने कहा कि लाल सागर क्षेत्र में इलियट शहर के दक्षिण में एक हवाई खतरे को रोका है। इसमें कहा गया है कि नागरिकों को कोई खतरा नहीं है और इजरायली क्षेत्र में किसी घुसपैठ की पहचान नहीं की गई है।
दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में दो आवासीय इमारतों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों के बाद कम से कम पांच फिलिस्तीनी नागारिक मारे गए हैं और 40 अन्य घायल हो गए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इजरायली बलों ने क्षेत्र में संचार लाइनें और इंटरनेट काट दिया है, जो पिछले सप्ताह में इस तरह की दूसरी घटना है।
अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग के साथ बातचीत में इजरायल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान किया है।
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली बलों ने तुलकेरेम के दक्षिण में फ़ारून गाँव में घुसपैठ की है। जहां कुछ लोगों को फिरसे कैद किया गया है।
फिलिस्तीनी दूरसंचार कंपनी पालटेल का कहना है कि गाजा पट्टी में एक बार फिर सभी संचार और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी है। अंतरराष्ट्रीय रूट काट दिए गए हैं। ट्वीट में लिखा है: “हमारी प्यारी मातृभूमि के प्रिय लोगों, हमें गाजा पट्टी के साथ सभी संचार और इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बाधित करने की घोषणा करते हुए खेद है, क्योंकि पहले से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मार्गों को फिर से काट दिया गया है। भगवान आपकी रक्षा करें और हमारे देश की रक्षा करें।”