इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच हमास ने बड़ी चेतावनी दी है। हमास का कहना है कि अगर इजरायल कोई राहत अभियान चलाता है तो वह बंधकों को खत्म कर देगा। हमास ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि इजरायल जून में गाजा के नुसीरत शिविर में चलाए गए बंधक बचाव अभियान के तरह ही एक और बचाव अभियान का इरादा रखता है। धमकी देते हुए हमास ने कहा कि अगर इजरायल की ओर से ऐसा कोई अभियान चलाया जाता है, तो हम बंधकों को खत्म कर देंगे।

हमास ने इजरायल को खुली धमकी देते हुए कहा कि वो पिछली गलती ना दोहराए। अगर इजरायल ने पहले की तरह बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की तो वो सारे बंधकों को मार डालेगा। हमास ने समूह के अंदर एक बयान जारी किया है कि ग्रुप मेंबर अब बंधकों के साथ ज्‍यादा सख्‍ती बरतें और इजरायल के हस्‍तक्षेप करने की सूरत में तुरंत कार्रवाई करें। इससे पहले इजरायल ने जून में गाजा के नुसीरात शिविर से बंधकों को छुड़ाने के लिए एक ऑपरेशन किया था।

रॉयटर्स की खबर के अनुसार, हमास ने कहा कि उसके पास सूचना है कि इजरायल जून में गाजा के नुसेरात शिविर में किए गए एक बंधक बचाव अभियान के समान एक बंधक बचाव अभियान को अंजाम देने का इरादा रखता है। अगर ऐसी कोई कार्रवाई हुई तो बंधकों को खत्म कर दिया जाएगा। 22 नवंबर के बयान में हमास ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस बात पर विचार न करें कि निर्देशों का पालन करने के क्या परिणाम हो सकते हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू होंगे गिरफ्तार? ICC ने जारी किया वारंट

बंधकों के भाग्य के लिए इजरायल जिम्मेदार- हमास

हमास ने यह भी कहा कि वह बंधकों के भाग्य के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है। समूह की सैन्य शाखा इज अल-दीन अल-क़स्साम ब्रिगेड की खुफिया यूनिट द्वारा अपने गुटों को प्रसारित किए गए बयान में हालांकि, यह नहीं बताया गया कि इजरायली ऑपरेशन कब होने की उम्मीद है।

ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम

इससे एक दिन पहले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि जनवरी में उनके पद ग्रहण करने से पहले गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को हमास रिहा कर दे। ट्रंप ने हमास को अल्‍टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर उसने सभी बंधकों को उनके शपथ ग्रहण के दिन यानी कि 20 जनवरी से पहले रिलीज नहीं किया तो वो हमास को तबाह कर देंगे। पढ़ें- ‘अगर गाजा बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो…’, डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी वॉर्निंग