Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र के अल शिफा अस्पताल में समय पहले पैदा हुए कम से कम 30 बच्चों निकाला गया है और उन्हें मिस्त्र के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा, क्योंकि इजरायली बलों के परिसर में प्रवेश करने के कुछ दिनों बाद भी कई अन्य गंभीर रूप से घायल मरीज वहां फंसे हुए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता मदहत अब्बास ने कहा कि उन्हें रविवार को अस्पताल से निकाला गया।

संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने अस्पताल को डेथ जोन घोषित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक टीमें दक्षिणी गाजा में मरीजों को निकालने की कोशिश करने के लिए अल-शिफा अस्पताल पहुंचने की कोशिश करेंगी। जहां अस्पताल मरीजों से भरा पड़ा है।

इसी बीच वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, दर्जनों बंधकों को रिहा कराने के लिए इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच अस्थायी समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत अगले पांच दिनों तक गाजा में लड़ाई बंद रहेगी। वॉशिंगटन पोस्ट को यह सूचना इस समझौते की जानकारी रखने वाले कुछ लोगों से मिली है।

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस डील के तहत छह पन्नों के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौते के तहत दोनों ही पक्ष अगले पांच दिनों के लिए लड़ाई को रोक देंगे. इस बीच हर 24 घंटे पर 50 या इससे ज्यादा बंधकों को रिहा किया जाएगा।

बता दें, हमास ने 7 अक्टूबर को दावा किया था कि उसने इजरायल से 240 बंधकों को अपने कब्जे में लिया है। इस समझौते को लेकर व्हाइट हाउस या इजरायल के पीएम की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। गौरतलब है कि जिन लोगों को इस समझौते की जानकारी है उनके अनुसार अगले कुछ दिनों में बंधकों को रिहाई शुरू हो सकती है।

इन सब के बीच इजरायल और गाजा के बीच चल रहा युद्ध अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमास ने इजरायल पर हमलाकर जिस युद्ध का आगाज किया था, उसे अंजाम तक पहुंचाने की कसम खाए बैठा इजरायल लगातार गाजा पट्टी के लोगों को निशाना बना रहा है।

शनिवार को उत्तरी गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर हुए दोहरे हमलों में 80 से ज्यादा लोग मारे गए, ये जानकारी हमास के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। जिस शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया गया, उसमें एक UN स्कूल भी शामिल है, इसे इजरायल-हमास युद्ध से विस्थापित हुए लोगों के शेल्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

हमास अधिकारी ने कहा कि जबालिया शिविर में एक अन्य इमारत पर शनिवार को हुए एक अलग हमले में एक ही परिवार के 32 लोग मारे गए, जिनमें से 19 बच्चे शामिल थे। हमलों का जिक्र किए बिना, इजरायली सेना ने कहा कि जबलिया क्षेत्र में एक घटना की समीक्षा की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, छह हफ्ते की लड़ाई की वजह से गाजा पट्टी के भीतर करीब 1.6 मिलियन लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।