Israel-Hamas War : इजरायल के फाइटर विमानों ने सोमवार तड़के पूरे गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले किए। इसमें वह क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां फिलिस्तीन के नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था। यह हमला फिलिस्तीन के हमास शासित क्षेत्र में मानवीय सहायता की एक और खेप ले जाने की अनुमति दिये जाने के बाद किया गया। माना रहा है कि इजरायल सात अक्टूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले की प्रतिक्रिया के रूप में गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में है। सीमा पर टैंक और हजारों सैनिक लामबंद हो चुके हैं। इजरायल का कहना है कि उसने अगले चरण में सैन्य जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। दोनों पक्षों में जारी संघर्ष के बीच क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं। हाल के दिनों में इजरायली युद्धक विमानों ने सीरिया, लेबनान और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई ठिकानों को निशाना बनाया है। उसका चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ भी अक्सर आमना-सामना होता रहा है। हिज्बुल्ला के पास हजारों रॉकेट हैं।
IDF की तरफ से दावा किया गया कि युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने वेस्ट बैंक में 800 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 500 हमास से जुड़े हैं।
गाजा सीमा पर टैंकों और सैनिकों की भारी तैनाती है, और इज़रायल का कहना है कि उसने अगले चरणों में सैनिकों के लिए जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। व्यापक युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं क्योंकि हाल के दिनों में इजरायली युद्धक विमानों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक, सीरिया और लेबनान में ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल की सेना की लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के साथ अक्सर गोलीबारी होती रही है, जिनके पास हजारों की संख्या में रॉकेट है।
इजरायली युद्धक विमानों ने सोमवार तड़के पूरे गाजा में जबरदस्त हमला किया। हमले में उस स्थान को भी निशाना बनाया गया जहां फलस्तीनियों को शरण लेने के लिये कहा गया है। सहायता सामग्री लेकर जा रहे एक छोटे काफिले को हमास शासित इलाके में प्रवेश की मंजूरी दिए जाने के बाद ये हमले किए गए।
नई दिल्ली के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर SFI द्वारा फिलिस्तीन के पक्ष में प्रदर्शन किया गया। वे प्रदर्शन करते हुए इजरायल दूतावास की तरफ बढ़ रहे थे।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, हमास के लड़ाके गाजा पट्टी में घुसपैठ करने वाली इजरायली सेना से भिड़ गए और कुछ इजरायली सैन्य उपकरणों को नष्ट करने के बाद अपने बेस पर लौट आए। यह दावा फ़िलिस्तीनी समूह की सशस्त्र शाखा इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड की तरफ से किया गया।
इजरायल लगातार गाजा में हमास के आतंकियों को निशाना बनाने के लिए हमले कर रहे हैं। इन हमलों में गाजा के लोगों का भी नुकसान हो रहा है। अब टॉइम्स ऑफ इजरायल की खबर के मुताबिक, अमेरिका इजरायल को कुछ समय के लिए गाजा में अपना ग्राउंड ऑपरेशन टालने की सलाह दे सकता है। इसका उद्देश्य बंधकों पर बातचीत करना बताया जा रहा है।
महाराष्ट्र के पुणे शहर के कुछ हिस्सों में सड़कों पर इजरायल के झंडे की तस्वीरों वाले स्टिकर चिपके पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ चार प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, हमास-इजरायल संघर्ष की पृष्ठभूमि में शुक्रवार देर रात कुछ लोगों ने कथित तौर पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और अनादर करने की मंशा से कोंधवा, भवानी पेठ, नाना पेठ और पुणे छावनी इलाकों में सड़कों पर इजराइल के झंडे वाले स्टिकर चिपका दिए।
केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ में सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने सोमवार को घोषणा की कि वह गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी में बच्चों सहित आम नागरिकों की कथित ‘अवांछित’ हत्या के विरोध में इस सप्ताह एक बड़ी रैली आयोजित करेगी। आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों और यहां तक कि कई भारतीय शहरों में भी विरोध रैलियां आयोजित की गई है।
केरल के मलप्पुरम जिले के वेंगारा विधानसभा क्षेत्र से यूडीएफ विधायक कुन्हालीकुट्टी ने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में, हमने 26 अक्टूबर को कोझिकोड में सबसे बड़ी, शांतिपूर्ण विरोध रैली आयोजित करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा कि अगर इंसान का विवेक जाग जाए तो विरोध का असर होगा।
गाजा में मारे गए लोगों की संख्या 4,651 और घायल: 14,245 हैं। वेस्ट बैंक इलाके में मारे गए 95 है और
घायल 1,650 है। इजरायल में मारे गये लोगों की तादाद 1,405 और घायल 5,431 हैं।
इज़रायल द्वारा जलाज़ोन शरणार्थी शिविर पर हमले के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर गई है। फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रामल्ला के पास जलाज़ोन शरणार्थी शिविर पर हमला करने के बाद इजरायली बलों के साथ झड़प में दो फ़िलिस्तीनी मारे गए और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
फिलिस्तीनी मीडिया एजेंसी WAFA के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा पर लगातार इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 400 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। मध्य गाजा में अल-अक्सा अस्पताल का कहना है कि रात भर अस्पताल में लाए गए हताहतों में से 65 प्रतिशत बच्चे थे।
सोमवार तड़के इजरायल ने गाजा के खान यूनिस शहर पर हमला किया। गाजा के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक हवाई हमले के बाद कम से कम छह बच्चे मारे गए और एक महिला घायल हो गई है। अलजज़ीरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने कहा कि हमले के गाजा में बड़ी तादाद में लोग घायल हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेम ने कहा कि मानवीय सहायता के पहले दो काफिले कल गाजा पहुंचे हैं और अधिक सहायता मिलेगी। गाजा में राफा बार्डर खोले जाने के बाद लगातार सहायता पहुंचाई जा रही है।
अल जज़ीरा ने एक्स पर पोस्ट किए गए 15 मिनट के वीडियो में बड़ी संख्या में घायल नागरिकों को दिखाया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। रविवार रात इजरायली हमलों में घायल लोग लगातार अस्पतालों में पहुंचाए जा रहे हैं।