Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच में युद्ध विराम लागू हो चुका है, इसका एक समझौता कैदियों को रिहा करने से जुड़ा हुआ है। इसी कड़ी में हमास ने 471 दिनों बाद तीन इजरायली महिलाओं को छोड़ दिया है। उन महिलाओं के नाम भी सामने आ गए हैं। इनमें 24 साल की रोमी गोनेन, 28 साल की एमिली डमारी और 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर शामिल हैं।

हमास ने किन तीन महिलाओं को छोड़ा?

IDF के प्रवक्ता RAdm. Daniel Hagari ने कहा कि लगातार किए गए प्रयासों की वजह से 471 दिनों बाद तीन महिला बंदियों को हमास के कैद से छुड़वा दिया गया है। आज हम उन तीनों महिलाओं और उनके परिवार को सलाम करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हमास और इजरायल के बीच में जो समझौता हुआ है उसके तहत हर सप्ताह तीन से चार कैदियों को ऐसे ही छोड़ा जाएगा।

हमास-इजरायल के बीच में क्या समझौता?

वैसे हमास का कहना है कि यह युद्ध विराम तभी सफल रहेगा जब दोनों ही पक्ष हर बात को मानेंंगे और नियम अनुसार चलेंगे। समझने वाली बात यह है कि युद्ध विराम होने के बाद भी अभी तक वो समझौता सामने नहीं आए हैं जिनका पालन होना है। अटकलें तो कई तरह की लगी हैं, लेकिन आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। कतर, मिस्र और अमेरिका के प्रयासों की वजह से यह युद्ध विराम लग पाया है, कहा जा रहा है कि अब जंग पूरी तरह रुक जाएगी।

रिहा हुईं महिलाओं की आपबीती

वैसे जिन महिलाओं को हमास ने अब रिहा किया है, उनकी कहानी खासा भावुक करने वाली है। उदाहरण के लिए ब्रिटिश-इजरायली एमिली डमारी ने सात अक्टूबर को पिछले साल अपनी दो अंगुली गंवा दी थी, हमास की गोलीबारी में वे पूरी तरह जख्मी हुईं। अब 471 दिनों बाद उनकी मुलाकात अपनी मां से हुई है। इसी तरह डोरोन स्टीनब्रेचर का भी अपने परिवार के साथ रीयूनियन हुआ है।

हमास की कैद में कितने और इजरायली?

अब बीबीसी की एक रिपोर्ट बताती है कि हमास ने कुल 251 लोगों को अपना कैदी बनाया था, उनमें से 40 की मौत हो गई और 117 को अभी तक बचाया गया है। इसके ऊपर 94 बंधक अभी भी अपनी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं, वहां भी 60 जिंदा है और 34 मर चुके हैं। युद्धविराम के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें