इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उसका कहना है कि हिजबुल्लाह ने बेरुत में एक हॉस्पिटल के नीचे कई मिलियन डॉलर और सोना छिपा रखा है। फिलहाल वह इस पर हमला नहीं करेगा क्योंकि पहले वह हिजबुल्लाह के वित्तीय ठिकानों को खत्म करना चाहता है। इजरायल के आरोप पर अस्पताल की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि यहां सिर्फ मरीज भर्ती हैं।

अस्पताल की ओर से सफाई आई सामने

इजरायल के आरोप के बाद अल-सालेह अस्पताल के डायरेक्टर और शिया अमल मूवमेंट पार्टी के लेबनानी विधायक फादी अलामेह ने जवाब दिया है। फादी अलामेह ने इजरायल के इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज भर्ती हैं। कोई भी यहां आकर इसे देख सकता है।

इजरायली सेना के मु्ख्य प्रवक्ता डैनियल हागरी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि हिजबुल्लाह के पूर्व नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने एक बंकर बनाया था। उन्होंने कहा कि बंकर के अंदर इस वक्त कई मिलियन डॉलर कैश रखा हुआ है। हागरी ने कहा कि मैं लेबनानी सरकार, वहां की अथॉरिटी और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से कहता हूं कि हिजबुल्लाह को इस पैसे का इस्तेमाल आतंक फैलाने और इजरायल पर हमले में न करने दें।

‘हिजबुल्लाह पर जारी रहेंगे हमले’

इजरायल के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जई हलेवी ने रविवार और सोमवार की रात में विमानों ने अल-क़र्द अल-हसन से संबंधित लगभग 30 स्थलों पर हमले किए। इजरायल की ओर से कहा गया है कि यह हिजबुल्लाह की वित्तीय शाखा है। आगे भी ऐसे हमले जारी रहेंगे।

इनपुट-एजेंसी