इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को इस बात को माना है कि लेबनान में हुए पेजर हमले की मंजूरी उनकी ही तरफ से दी गई थी। हिजबुल्लाह पर हुए इस हमले में लगभग 40 लोग मारे गए थे और 3,000 से ज़्यादा घायल हो गए थे। आज (10 नवंबर) हुई एक कैबिनेट बैठक में नेतन्याहू ने यह भी स्वीकार किया कि इजरायली बलों ने सीधे आदेश मिलने के बाद बेरूत में एक सटीक हमला किया था जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी।
क्या जानकारी है?
टाइम्स ऑफ इजरायल ने बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से कहा, “पेजर ऑपरेशन और हसन नसरल्लाह का सफाया रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के विरोध के बावजूद किया गया।”
इस साल 17 और 18 सितंबर के बीच लेबनान में ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए गए हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी फट गए थे, जिससे 37 लोग मारे गए थे और 3,000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए पेजर का उद्देश्य इजरायली निगरानी से बचना था। इजरायल के इस ऑपरेशन के तहत पेजर 30 मिनट के भीतर लेबनान में फट गए। लेबनान में इजरायल के ऑपरेशन और हिजबुल्लाह प्रमुख की हत्या के बाद ईरान ने उसपर मिसाइलों की बौछार कर दी थी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ गया था।
किसने बनाए थे पेजर?
लेबनान और सीरिया में जिन पेजर में विस्फोट हुए उन्हें हंगरी की एक कंपनी ने बनाया था। कंपनी का मुख्यालय हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में है। ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो के बयान के अनुसार, AR-924 पेजर का निर्माण बीएसी कंसल्टिंग केएफटी ने किया था जो हंगरी की राजधानी में स्थित है।
हालांकि, इतालवी-हंगेरियन सीईओ और हंगरी स्थित बीएसी कंसल्टिंग की मालिक क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो का कहना है कि उनकी कंपनी ने वो पेजर नहीं बनाए हैं, जिसमें लेबनान में विस्फोट हुए थे।
यहां भी पढ़ें: Lebanon Pager Blasts: क्या है PETN, जिसका इस्तेमाल करके मोसाद ने मचा दी लेबनान और सीरिया में तबाही
लेबनान के साथ ही सीरिया में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद यह जानकारी सामने आई है कि जिन पेजर में विस्फोट हुआ था उसमें PETN नाम का विस्फोटक रखा गया था। यह जानना बेहद जरूरी है कि PETN क्या है और यह कितना खतरनाक है। PETN यानी पेंटाएरिथ्रिटॉल टेट्रानाइट्रेट दुनिया के सबसे शक्तिशाली और खतरनाक विस्फोटकों में से एक है। इसका रिलेटिव इफेक्टिवेनेस फैक्टर 1.66 है और इस वजह से यह बहुत ज्यादा शक्तिशाली है। इसमें आसानी से विस्फोट नहीं होता लेकिन जब जानबूझकर इसमें विस्फोट किया जाता है तो यह बड़ी तबाही करता है।