इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार गाजा के खान यूनिस में हाउसिंग टेंट पर इजरायली हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए और 250 से अधिक घायल हो गए। गाजा सरकार ने हमले को एक बड़ा नरसंहार बताया और दावा किया कि मारे गए लोगों में नागरिक आपातकालीन सेवा के सदस्य भी शामिल थे।
गाजा की सरकार ने कहा कि इजरायली कब्जे वाली सेना ने खान यूनिस में विस्थापितों के शिविरों पर बमबारी करके एक बड़ा नरसंहार किया है। हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, “भयानक नरसंहार में नागरिक आपातकालीन सेवा के सदस्यों सहित 100 से अधिक लोग मारे गए और घायल हो गए।”
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के हमले पर हमास के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद दीफ अबू जुहरी ने बताया, ‘मारे गए सभी लोग नागरिक हैं। जो कुछ भी हुआ है वह अमेरिका का समर्थन और दुनिया की चुप्पी है। हमला दिखाता है कि इजरायल को युद्धविराम समझौते में कोई दिलचस्पी नहीं है।”
वहीं इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने दावा किया है कि शुक्रवार रात को हुए हमले के बाद उसकी सेना अपने सैन्य अभियान को समाप्त कर पीछे हट गई है। बता दें कि गाजा शहर की इमारते जहां खंडहर में तब्दील हो चुकी है। हर तरफ बस तबाही ही तबाही दिख रही है। बता दें कि इजरायली सेना ने सैन्य अभियान से पहले फिलिस्तीनियों को अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा था। हालांकि कुछ लोग नहीं गए और इसके बाद तबाही का मंजर साफ दिखा। इजरायल के सैन्य अभियान में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अबतक कम से कम 38,345 लोग मारे गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 88,295 लोग घायल हैं।