Israel Gaza conflict: इजरायल ने रविवार को घोषणा की है कि वह गाजा पट्टी में बिजली की सप्लाई बंद कर रहा है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी में इजरायल के इस ऐलान के बाद हमास के साथ चल रही उसकी लड़ाई को लेकर स्थिति खराब हो सकती है। इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने यह आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि इजरायल की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया है कि हमास पर बंधकों को रिहा करने और इजरायल की मांगों को मानने के लिए उस पर दबाव डाला जा सके।
टाइम्स ऑफ़ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऊर्जा मंत्री ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हम अपने सभी तरीकों का इस्तेमाल करेंगे जिससे हमास के द्वारा बनाए गए सभी बंधक वापस आ सकें।
आतंकवादी घटनाओं से सहमा पाकिस्तान, पंजाब में सुरक्षा बलों के जवान हाई अलर्ट पर
ऊर्जा मंत्री के दफ्तर ने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें इजरायल इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन (आईईसी) को निर्देश दिया गया है कि वे गाजा के बिजली स्टेशनों को बिजली न बेचें।
इजरायल के द्वारा उठाए गए इस कदम से गाजा पट्टी के लोगों पर गहरा असर पड़ सकता है क्योंकि बिजली सप्लाई बंद होने से बहुत सारी मशीनें बंद हो सकती हैं। ऐसी मशीनें जो पीने का पानी तैयार करने के लिए बिजली पर निर्भर हैं, उन पर ज्यादा असर हो सकता है।
निशाने पर थे डोनाल्ड ट्रंप? व्हाइट हाउस में घुसकर हमले की फिराक में था शख्स
लाखों लोग हुए बेघर
हमास और इजरायल के बीच चल रही इस लड़ाई की वजह से गाजा पट्टी में लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा है और यह क्षेत्र भयंकर तबाही से जूझ रहा है। गाजा पट्टी बिजली की सप्लाई के लिए जनरेटर और सोलर सोलर पैनल पर निर्भर है। एक हफ्ते पहले भी इजरायल ने गाजा में सभी तरह की सामान की आपूर्ति को रोक दिया था।
बेंजामिन नेतन्याहू ने दी थी चेतावनी
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर हमास सीजफायर को लेकर होने वाली बातचीत में रियायत नहीं देता तो वह कड़े कदम उठाएंगे। पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि वह दबाव बढ़ा सकते हैं अगर हमास अपनी जिद पर अड़ा रहता है। उन्होंने कहा था कि इसमें गाजा की बिजली पूरी तरह काट देने का कदम भी शामिल है।