इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में मिल रही असफलताओं के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराकी बलों को एकीकृत करने और रमादी तथा अन्य प्रमुख शहरों को उग्रवादियों की पकड़ से मुक्त कराने में सहायता के लिए सैकड़ों सैनिक इराक भेजने के आदेश दिये हैं।
विस्तारित सैन्य अभियान इराकी बलों को अभियान की योजना बनाने, संगठित संचालन पर सलाह देने, उन्हें सुन्नी कबीलों तक पहुंचाने और लड़ाई में शामिल करने में मदद करने के लिए अनबार प्रांत में एक नया ठिकाना बनाएगा।
बहरहाल, इसमें अमेरिकी बलों को फ्रंट लाइन के नजदीक भेजने का कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा गया है और यह सैनिकों को युद्ध में गहराई तक शामिल करने की ओबामा की अनिच्छा को रेखांकित करता है।
बुधवार को घोषित की गयी इस योजना के तहत अगले छह से आठ सप्ताह में 450 से अधिक अमेरिकी सैनिक इराक में तैनात किये जाएंगे।