ब्रिटेन में एक मुस्लिम धर्मगुरु को सड़क पर अल्लाह हू अकबर चिल्लाने और एक महिला को टाइट जींस पहनने के लिए डांटने के लिए पुलिस ने पकड़ लिया था। पुलिस के मुताबिक, बकिंघम पैलेस के पास से उन्हें 999 पर एक महिला का कॉल आया था। उसने शिकायत की थी कि उसकी टाइट जींस को देखकर एक मुस्लिम धर्मगुरु उसे अभद्र भाषा में डांट रहा है। उसने अपनी जान के खतरे में होने की बात भी कही थी। हालांकि, मौके की वीडियो को देखने पर वह महिला वहां नहीं मिली। जिस मौलवी पर यह आरोप लगा है वह पुलिस वाले से बिना डरे उसपर चिल्ला रहा था। द सन के मुताबिक, यह वीडियो 4 जुलाई के शाम 5:30 बजे का है।

क्या कह रहा था मौलवी: मौलवी अपने आपको बेकसूर बताते हुए चिल्ला रहा होता है, ‘हमें बोलने की आजादी है। इस भेदभाव को और सहन नहीं किया जाएगा। हम लोग आतंकी नहीं है। हम लोग सुसाइड बम वाले भी नहीं है। जाकर अपने टीवी को कूड़े के डिब्बे में फेंक दो। जाकर किसी बलात्कारी को पकड़ो।’

उसके यह सब बोलने के बाद मौके पर मौजूद पुलिसवाले ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां उसपर पुलिसवाले पर चिल्लाने, महिला को धमकी देने का आरोप लगाया गया था। मौलवी की पहचान क्रिसोनी हेंद्रेसन के नाम से हुई है। जिस महिला ने फोन करके शिकायत की थी उससे पुलिस की दोबारा बात नहीं हो पाई है। इस वजह से फिलहाल क्रिसोनी को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/jNtWg8SPzks