लेबनान के हिजबुल्ला ने इस्लामी चरमपंथियों पर सीरिया में शिया आतंकी समूह के शीर्ष सैन्य कमांडर की हत्या करने का आरोप लगाया है। ईरान समर्थित इस आंदोलन ने हजारों लड़ाकों को सीरिया में तैनात किया हुआ है। यहीं पर मुस्तफा बदरेद्दीन ने राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में अपने आंदोलन का नेतृत्व किया था। हिजबुल्ला के एक बयान में कहा गया, ‘जांच में पाया गया है कि दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हमारे एक ठिकाने को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में भाई कमांडर मुस्तफा बदरेद्दीन शहीद हो गया है। यह विस्फोट उस क्षेत्र में मौजूद तकफिरी (सुन्नी चरमपंथी) समूहों ने किया।’ इस बयान में किसी समूह विशेष का नाम नहीं लिया गया और किसी ने हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है।

हिजबुल्ला इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह और सीरिया में अलकायदा के संगठन अल-नुसरा फ्रंट के सुन्नी चरमपंथियों समेत शासन के विरोधियों से लड़ रहा है। एक सीरियाई सुरक्षा सूत्र ने बताया कि जिस समय गुरुवार (12 मई) रात को विस्फोट में बदरेद्दीन की मौत हुई, उस समय वह दमिश्क हवाई अड्डे के पास एक गोदाम में था। सूत्र ने कहा कि विस्फोट से पहले किसी विमान की आवाज सुनाई नहीं दी थी। बदरेद्दीन के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के शामिल होने के एक दिन बाद शनिवार (14 मई) को एक बयान में हिजबुल्ला ने कहा वह सीरिया में ‘आपराधिक गिरोहों’ के खिलाफ अपनी लड़ाई को छोड़ेगा नहीं।