आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी की है। इसमें कुछ जिहादी एक शख्स को छत से नीचे फेंकते दिख रहे हैं, जिससे शख्स की मौत हो जाती है। बताया जा रहा है इस शख्स की जान इसलिए ली गई, क्योंकि वह एक समलैंगिक था। इस वीडियो में आतंकी संगठन के जुड़ा एक व्यक्ति इस शख्स की मौत से पहले प्रार्थना कर रहा है। इस दौरान कुछ लोगों की एक भीड़ वहां मौजूद है। भीड़ में कुछ बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें यह खौफनाक दृश्य दिखाया गया।

जानकारी की मुताबिक घटना इराक के मौसूल की है। यह इलाका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाला है। वीडियो में दिखा कि आईएस से जुड़ा एक शख्स भीड़ के सामने कुछ घोषणा कर रहा है। वह कहता है, “शख्स को समलैंगिक होने का दोषी पाया गया है। इसलिए सरिया कानून के तहत उसको मौत की सजा मिलनी चाहिए।” इसके बाद वीडियो में एक ऊंची बिल्डिंग दिखाई जाती है। फुटेज में दिखाया जाता है कि आईएस के कुछ आतंकी सबके सामने एक शख्स को बिल्डिंग से नीचे धक्का दे देते हैं। इतनी ऊंचाई से गिरने पर शख्स की मौत हो जाती है।

इतना ही नहीं इसके बाद आतंकी दूसरे लोगों को भी धमकी देता है कि यदि कोई भी समलैंगिक गतिविधियों से जुड़ा पाया जाता है तो उसे भी यही सजा दी जाएगी। इससे पहले भी यह आतंकी संगठन समलैंगिक होने के आरोप में लोगों को इस तरह बिल्डिंग से गिराकर मार चुका है।

https://www.youtube.com/watch?v=57hGJCOp4R8