इराकी विद्रोही ग्रुप पॉपुलर मोबीलाइजेशन ने आरोप लगाया है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक चार साल के बच्चे को विस्फोटकों से उड़ा दिया। ग्रुप के मुताबिक, इससे एक हफ्ते पहले आतंकियों ने अपने खिलाफ लड़ रहे इस बच्चे के पिता को मौत के घाट उतारा था। आतंकियों का आरोप था कि पिता ने उनके दो लड़ाकों को मार डाला था। पॉपुलर मोबीलाइजेशन को इराक सरकार से समर्थन हासिल है। पॉपुलर मोबीलाइेशन के प्रवक्ता ने बताया कि बच्चे को रिमोट कंट्रोल से संचालित डिवाइस के जरिए उड़ाया गया। आतंकियों ने इससे पहले उसके शरीर पर विस्फोटक बांध दिए थे। आईएसआईएस ने इस बच्चे की हत्या इराक के उत्तरी अल शिराकत जिले में की। बीते जून महीने से ही इस इलाके पर आईएसआईएस का कब्जा है। इसे आतंकियों के गढ़ के तौर पर भी देखा जाता है।
अभी हाल ही में आईएसआईएस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें एक चार साल का ब्रिटिश बच्चा मौत की सजा को अंजाम देते नजर आया था। वीडियो में ‘जिहादी जूनियर’ बताया गया यह बच्चा काफिरों को मार डालने की धमकी देते भी नजर आया था।
Read also:
ISIS ने पहली बार किया किसी महिला पत्रकार का सिर कलम, Facebook पर पोस्ट डालने की सजा