कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की बर्बरता का नया कारनामा सामने आया है। आतंकियों ने सीरिया के ऊपर उड़ रहे एक लड़ाकू विमान को मार गिराया। उसके बाद पायलट की लाश को एक प्लेन के मॉडल के साथ सूली पर लटका दिया। सीरियन एयर फोर्स के विमान को उत्तरी शहर दीर एज-जोर में गुरुवार सुबह आर्इएस के आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। ISIS की तरफ झुकाव वाली Amaq एजेंसी ने एक सुनसान मैदान में जमीन पर जलते विमान के टुकड़ों का वीडियो जारी किया है। उसके बाद सेना की वर्दी में एक सफेद हेलमेट पहने एक लाश को सड़कों पर लटकाया दिखाया गया है।

ISIS दीर एज-जोर का ज्यादातर हिस्सा नियंत्रित करता है, लेकिन राष्ट्रपति बशर अली-असद की वफादार फौजों ने अपने एयरबेस इसी शहर के एक हिस्से में बना रहा है। असद ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि वह ISIS को हराने के प्रति गंभीर नहीं है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विमान किस तरीके से निशाना बनाया गया, लेकिन यह अप्रैल के बाद दूसरा लड़ाकू विमान है जिसे ISIS के कब्जे वाले क्षेत्र में मार गिराया गया है।
READ ALSO: Nice Attack: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मैं बना राष्ट्रपति तो इस्लामिक स्टेट के खिलाफ छेड़ दूंगा जंग
ISIS ने हाल के महीनों में दो हेलिकाप्टर्स को भी मार गिराया है। पिछले सप्ताह पल्मीरा के करीब एक रशियन हेलिकॉप्टर को निशाना बनाए जाने की फुटेज सामने आई थी। मॉस्को असद के बहुत करीब हैं और रशियन एयर फोर्स सितंबर के बाद से ISIS से लड़ाई में पूरी तरह से लगी हुई है।