लंदन के एक्टिविस्ट ग्रुप रक्का इस बींग स्लॉटर्ड साइलेंटली ने खबर दी है कि सीरिया में आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए लड़ रहे एक जिहादी ने खुद की मां को मौत के घाट उतार दिया। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मां उसे आईएसआईएस छोड़कर उसके साथ वहां से भाग जाने के लिए कह रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल के इस आतंकी का नाम अली सक्र अल कासिम है। उसने पहले अपने आकाओं को बताया कि उसकी मां इस्लाम के रास्ते से हटना चाहती है। बाद में आतंकियों के गढ़ माने जाने वाले रक्का शहर में भीड़ के सामने उसे मार डाला। आतंकी ने अपनी 45 वर्षीय मां को राइफल से गोलियां मार दीं।
Read also:
पिता को मारने के सात दिन बाद ISIS ने चार साल के बेटे को बम से उड़ाया
ISIS ने पहली बार किया किसी महिला पत्रकार का सिर कलम, Facebook पर पोस्ट डालने की सजा
खबर के मुताबिक, कासिम को खुद के गिरफ्तार होने का डर था, इसलिए शायद उसने अपने मां के बारे में आकाओं को जानकारी दे दी। इसके बाद उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कासिम को ही उसकी मां को मारने के लिए क्यों कहा गया। दो संभावनाएं जताई गई हैं। या तो कासिम ने खुद इसकी इच्छा जताई थी या फिर उसकी वफादारी जांचने के लिए उसे यह काम दिया गया। कासिम ने अपनी मां को उसी डाकखाने के सामने मारा, जहां वह काम करती थी।
Read also:
ISIS के मौत का कारखाना: बना रहा दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाली मिसाइलें, बिना ड्राइवर वाली कार
सीरिया में भूख से तड़प रहे लोग, कुत्ता, बिल्ली और घास खाने को मजबूर