आतंकी समूह (आईएस) दक्षिणपूर्व एशिया में अपने समर्थकों को लुभाने के लिए एक मलय भाषाई अखबार शुरू कर इस क्षेत्र में अपना पांव जमाने की कोशिश कर रहा है। अखबार का नाम ‘अल-फतिहीन’ रखा गया है जिसका अरबी भाषा में अर्थ ‘विजय’ है। इस अखबार को दक्षिणी फिलीपीन में 20 जून को लांच किया गया और इसे मलेशिया, इंडोनेशिया, ब्रुनेई, सिंगापुर, दक्षिणी थाइलैंड एवं उत्तरी फिलीपीन में वितरित किया जा रहा है जहां मुसलमान मलय भाषा बोलते हैं।
इस कदम को एक ‘अनाधिकारिक चेतावनी’ के तौर पर देखा जा सकता है कि मलय द्वीपसमूह आईएस की नजरों में है। मलय दैनिक बेरिता हरियन की एक रिपोर्ट में एक सुरक्षा विशेषज्ञ के हवाले से यह बात कही गई है। उस विशेषज्ञ ने कहा, ‘इस मनोवैज्ञानिक अभियान का अर्थ यह है कि आतंकियों का एक बड़ा मकसद है और यह मकसद है मलय भाषा समझने वाले लोगों के बीच अपना प्रभाव बढ़ाना।’ उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से इस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, उसके आधार पर हमारा मानना है कि इस अखबार का लेखक या संपादक इसी देश से हो सकता है।’
बीस पेज के इस अखबार का संस्करण रमजान के महीने और जिहाद पर केंद्रित था जिसमें मिस्र के विचारक अबु हमजा अल मुहाजिर ने आईएस लड़ाकुओं से अपनी जिहादी गतिविधियां जारी रखने, शहादत की तलाश करने और बहुदेववादियों, नास्तिकों, दमनकारियों और पापियों को मारने व सूली पर चढ़ाने का आह्वान किया।