सऊदी अरब की राजधानी रियाद में कड़ी सुरक्षा वाली जेल के पास स्थित एक चौकी पर कल किए गए एक आत्मघाती बम हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि यह हमला उसने किया है।

सऊदी अधिकारियों ने बम हमलावर की पहचान अब्लुल्ला अल-राशिद (19) के रूप में की है। गुप्तचर निगरानी समूह ने बताया कि हमलावर ने खुद को बम से उड़ाने से पहले सऊदी गृह मंत्रालय में कर्नल के पद पर तैनात अपने चाचा की भी हत्या की थी।

सऊदी अरब के केंद्रीय इलाके नज्द में आईएस की शाखा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि कल का हमला रियाद की अल-हैर जेल में कैद जिहादियों के लिए एक संदेश है कि उन्हें भूला नहीं गया है। निगरानी समूह के अनुसार टवीट में कहा गया है, ‘‘अल-हैर और अन्य किसी भी जगह के मुस्लिम कैदी यह जान लें कि जब तक अल्लाह की मर्जी से हम उन्हें जेल से रिहा नहीं करा लेते तब तक हम चैन से या थककर नहीं बैठेंगे।’’

आईएस ने मारे गए कर्नल की पहचान राशिद इब्राहिम अल-सूफियां के रूप में की और कहा कि राशिद ने अपने घर में खुद को गोलियों से भून लिया था।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने सऊदी गृह मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जिन घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है उनकी हालत ‘‘बेहतर’’ है।