इराक के समारा शहर में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा एक थाने पर हमले में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए। सलाहेद्दीन प्रांत के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक चार बंदूकधारियों ने समारा के मुतावकील थाने पर सोमवार (2 जनवरी) देर रात हमला किया। वे थाने के अंदर छिप गए थे जिन्हें इराकी सुरक्षा बलों ने घेर लिया। इसके बाद कई घंटे तक मुठभेड़ चली। समारा थाने के एक कर्नल ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एएफपी को बताया, ‘मुठभेड़ स्थानीय समय अनुसार रात नौ बजे शुरू हुई और देर रात तक जारी रही।’ कर्नल ने बताया, ‘थाने पर हमला करने वाले चारों आत्मघाती हमलावर मारे गए।’