आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने आज एक नया वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि बांग्लादेश और दुनियाभर में जबतक शरीयत कानून लागू नहीं हो जाता तब तक हमले होते रहेंगे और पिछले हफ्ते का नृशंस हमला बस एक झलक थी। बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देने वाला यह वीडियो युद्धप्रभावित सीरिया में इस आतंकवादी संगठन के कब्जे वाले रक्का से बांग्ला में जारी किया गया जो पहले आईएस संबद्ध वेबसाइट पर मिला और आज तड़के यू-ट्यूब पर डाला गया।
यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब इस्लामी हमलावरों ने शुक्रवार को ढाका के राजनयिक इलाके में एक लोकप्रिय रेस्तरां पर हमला किया था और 22 लोगों की हत्या कर दी थी। उनमें ज्यादातर ईटली, जापान, भारत और अमेरिका के लोग थे। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।आईएसआईएस वीडियो कल एसआईटीई इंटेलीजेंस साइट पर जारी किया गया। धमकी भरा यह संदेश बांग्लादेशियों के बीच सोशल मीडिया पर फैल गया जबकि अभी वे ढाका में 29 बंधकों एवं दो पुलिस अधिकारियों की हत्या के सदमे से उबरने की कोशिश में जुटे हैं।