आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी ने चुनावों के बाद अपनी हार स्वीकार कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि अधिक खर्च से परेशान मतदाताओं ने सत्ताधारी गठबंधन को एक तरह से सजा दी है। चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट तौर पर जीत हासिल नहीं होने के कारण यूरोजोन का यह देश राजनीतिक अधर में आ गया है।

फाइन गेल पार्टी के नेता केनी ने शनिवार को कहा, ‘यह स्पष्ट है कि फाइन गेल और लेबर की सरकार की वापसी नहीं होगी।’ प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि यूरोपीय संघ में आयरलैंड के सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाला देश होने के बावजूद सालों से चली आ रही मितव्यतता के चलते फैफाइन गेल और लेबर पार्टी को लेकर लोगों में गुस्सा है। केनी ने कहा कि प्रारंभिक रुझान निराशाजनक थे क्योंकि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में यह बात निकलकर आई थी कि कोई भी गठबंधन संसद में बहुमत प्राप्त करने के निकट नहीं पहुंच पाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर संभावित विकल्पों के लिए अब सबको पूरे देश में चल रही गणना के समाप्त होने तक का इंतजार करना है।