इराकी अद्धसैनिक बलों ने तकरीबन दो सप्ताह पहले शुरू किए गए अभियान में नया मोर्चा खोलते हुए इस्लामिक स्टेट समूह के मोसुल गढ़ और पड़ोसी सीरिया के बीच इसकी आपूर्ति लाइन को बंद करने के लिए हमला तेज कर दिया है। मोसुल को फिर से अधिकार में लेने के लिए शुरू किए गए अभियान के बाद से ईरान समर्थित शिया मिलिशिया के वर्चस्व वाली अद्धसैनिक बलों के मातहत संगठन हाशेद अल-शाबी के सुरक्षा बल अब तक इससे दूर ही थे। लेकिन शनिवार (29 अक्टूबर) को उन्होंने शहर के पश्चिमी ताल अफर शहर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। हाशेद के प्रवक्ता अहमद अल-अस्सादी ने सीरिया में आईएस के मुख्य गढ़ का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस अभियान का मकसद मोसुल और राका के बीच आपूर्तियों को बंद करना है और ताल अफर को आजाद करना है। हाशेद और आईएस से लड़ रहे अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं लेकिन इराकी अर्द्धसैनिकों को इराक के शिया बहुल का व्यापक तौर पर समर्थन हासिल है।’ हाशेद जहां ताल अफर को मुक्त कराने के लिये बढ रहा है वही इराकी बल मासुल के दक्षिण में अल-शूरा में आईएस से लड़ रहे हैं।
जनसत्ता की पूरी टीम की तरफ से आप सबको दिवाली और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
[jwplayer 6G1rH41d]
