संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इराक में पिछले साल हिंसा में कम से कम 6,878 आम नागरिक मारे गए। संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन इराक (यूएनएएमआई) ने सोमवार (2 जनवरी) को एक बयान में कहा कि वर्ष 2016 में 12,388 लोग घायल भी हुए। यूएनएएमआई ने कहा कि आंकड़ों में इराक के पश्चिमी प्रांत अनवार में मई, जुलाई, अगस्त और दिसंबर में मारे गए आम नागरिकों के आंकड़े शामिल नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इसकी संख्या को ‘पूरी तरह न्यूनतम माना जाना चाहिए’ क्योंकि वह संघर्ष क्षेत्रों में मारे गए आम नागरिकों तथा उन लोगों की मौत के आंकड़ों की पुष्टि करने में सफल नहीं रहा है जिनकी जान ‘हिंसा के द्वितीयक प्रभावों…पानी, भोजन, दवाओं और स्वास्थ्य देखभाल की कमी की वजह से गई।’ यूएनएएमआई के आंकड़ों के अनुसार इराक में वर्ष 2015 में 7,515 आम नागरिक मारे गए थे ।