मध्य बगदाद के एक व्यस्त बाजार में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। विस्फोट की वजह से दुकानों में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट कर्रादा इलाके में हुआ। इराकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने बताया कि कार बम विस्फोट एक रेस्तरां के पास हुआ और इससे क्षेत्र की कई दुकानों में आग लग गई। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट अक्सर इस तरह के हमले करता रहता है ।