इराक में बगदाद के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एइन अल-तमेर शहर में आत्मघाती बेल्ट, राइफल, ग्रेनेड से लैस पांच आत्मघाती हमलावरों ने 18 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार (29 अगस्त) को यह जानकारी दी। सेंट्रल यूफराटेस ऑपरेशन्स कमांड के प्रमुख, कैस खलाफ ने बताया, ‘हमलावरों में से एक ने खुद को उड़ा लिया जबकि अन्य को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।’ स्थानीय परिषद के एक सदस्य और एक प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशालय में एक सूत्र ने रविवार को हुए हमले में मरने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम 26 लोग घायल भी हुए हैं।