इराक के प्रधानमंत्री ने मॉल पर हुए आत्माघाती हमले के एक दिन बाद मंगलवार को आईएस के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया। राजधानी में हुए इस हमले में 18 लोगों की मौत हो गई थी। हैदर अल अबदी ने पूर्वी न्यू बगदाद में निशाना बनाए गए मॉल का दौरा करते हुए कहा कि अनबर प्रांत की राजधानी और मुख्य पश्चिमी शहर रमादी पर अपना नियंत्रण खो देने के बाद आईएस द्वारा यह एक ‘हताशा में किया गया प्रयास‘ है।
उन्होंने कहा की इराक सरकार आईएस को देश से खदेड़ने में ‘कोई कसर नहीं छोड़ेगी’। सोमवार को कार में बम लगाने और प्रवेश द्वार पर आत्मघाती हमला करने के बाद बंदूकधारी शॉपिंग मॉल में घुस गए थे। इसके बाद हमलावरों के साथ हुई मुठभेड़ में इराकी बल ने दो बंदूकधारियों को मार गिराया था और चार को गिरफ्तार कर लिया था।