Donald Trump Assassination Threat: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि ईरान का इस्लामी शासन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना सबसे बड़ा खतरा मानता है और यहां तक कि उसने उनकी हत्या की भी कोशिश की थी। रविवार को फॉक्स न्यूज से बात करते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘वे उन्हें मारना चाहते हैं। वह दुश्मन नंबर एक हैं।’ गौरतलब है कि पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार करते समय ट्रंप पर दो बार हत्या की कोशिश की गई थी।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘वह एक निर्णायक नेता हैं। उन्होंने समझौते का वो रास्ता कभी नहीं अपनाया जो दूसरों ने अपना रहे हैं, जिससे उन्हें यूरेनियम बढ़ाने का रास्ता मिलता है, जो बम बनाने का रास्ता तैयार करता है और अरबों डॉलर खर्च किए जाते हैं।’ नेतन्याहू ने बताया कि वो खुद भी ईरान के निशाने पर हैं। उनके घर की खिड़की पर मिसाइल हमला हुआ था।
नेतन्याहू ने खुद को बताया जूनियर पार्टनर
ईरान के साथ टकराव में खुद को ट्रंप का जूनियर पार्टनर बताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि दोनों नेता तेहरान के परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिशों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उनका मानना है कि इजरायल के आक्रामक कदमों ने ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम को काफी पीछे धकेल दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सरकार के साथ वार्ता किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच रही है।
ईरान-इजरायल के बीच शांति के प्रयासों पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
खामेनेई को मारने का इजरायल का था प्लान
इससे पहले कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इजराइल की प्लान को मंजूरी नहीं दी। योजना के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद व्हाइट हाउस ने इजरायली अधिकारियों को साफ कर दिया कि ट्रंप इजरायल द्वारा यह कदम उठाए जाने के खिलाफ हैं। हालांकि, नेतन्याहू के प्रवक्ता उमर दोस्तरी ने खामेनेई की हत्या की इजरायली योजना की खबरों को फर्जी बताया है।
ईरान ने इजरायल पर दागीं मिसाइलें
इजरायल और ईरान के संघर्ष को आज चौथा दिन हो गया है। ईरान ने शिराज शहर से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी है। इजरायल के तेल अवीव, यरुशलम, बेयर शेवा, हाइफा और दर्जनों अन्य शहरों में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं। सेना ने कहा है कि ईरानी मिसाइलों की बौछार से इजरायल में कई जगहों पर हमला हुआ है। ईरान के हमलों के बाद हाइफा शहर में कई जगह पर भीषण आग भी देखी गई। ईरान-इजरायल के बीच भी होगी शांति पढ़ें पूरी खबर…