ईरान के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में हुई देश की सबसे भीषण रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है। गौरतलब है कि शुक्रवार (25 नवंबर) को दो ट्रेनों की टक्कर हो गयी थी और उनके कोच में आग लग गयी थी। प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद रजा खब्बाज ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि दुर्घटना तेहरान और ईरान के दूसरे शहर मशहद के बीच सेमनान प्रांत में मेन लाइन पर हुई। इस दुर्घटना में घायल हुए 82 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 17 को उपचार के बाद छोड़ दिया गया। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना मानवीय भूल के कारण हुई।