अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि इजरायल पर ईरान बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ईरान इज़रायल पर तत्काल बैलिस्टिक मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है।

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एपी से कहा कि अमेरिका सक्रिय रूप से इजरायली डिफेंस तैयारियों का समर्थन कर रहा है। अधिकारी ने कहा, ”इजरायल के खिलाफ ईरान का सीधा सैन्य हमला ईरान के लिए गंभीर परिणाम देगा।”

यह चेतावनी इज़रायल की उस घोषणा के बाद है जिसमें उसने कहा था कि उसके कमांडो और पैराट्रूप यूनिट्स ने दक्षिणी लेबनान में छापे मारे हैं क्योंकि यह हिजबुल्लाह आतंकवादियों के खिलाफ हमले कर रहा है और समूह के नेता और वरिष्ठ कमांडरों को मार डाला है। अमेरिकी सेना ने रविवार को ईरान को संघर्ष का विस्तार करने के खिलाफ चेतावनी दी।

मंगलवार को इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के खिलाफ फील्ड ऑपरेशन की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद लोगों को लगभग दो दर्जन लेबनानी सीमावर्ती समुदायों को खाली करने की चेतावनी दी।

इजरायली सेना ने लेबनानी सीमावर्ती समुदायों को खाली करने की दी चेतावनी

इज़रायल की सेना के प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये आदेश में दक्षिणी लेबनान के लगभग 24 समुदायों का जिक्र किया गया है और लोगों को सीमा से लगभग 60 किलोमीटर (36 मील) दूर, अवाली नदी के उत्तर में चले जाने को कहा गया है। इज़रायल की सेना ने हिजबुल्ला के रॉकेट हमले के मद्देनजर सार्वजनिक सभाओं को लेकर नये प्रतिबंधों की घोषणा की और समुद्र तटों को बंद कर दिया।

लेबनान के अंदर तक घुसी इजरायली सेना, ग्राउंड ऑपरेशन में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने ध्वस्त

इज़रायल ने कहा कि उसके सैनिक लेबनान में घुस गये और हिजबुल्ला के लड़ाकों और बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए छापेमारी की। इस बीच हिजबुल्ला ने इज़रायल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरों को खारिज किया है। इसने कहा कि अगर वे सीमा पार करते हैं तो उसके (हिजबुल्ला) लड़ाके ‘‘आमने-सामने की लड़ाई’’ के लिए तैयार हैं।

इजरायली हमलों में हिजबुल्ला के 6 शीर्ष कमांडर मारे गए

पिछले 10 दिन में इजरायली हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। वहीं, सेना का कहना है कि लेबनान के बड़े हिस्से में हजारों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। न तो लेबनानी सेना और न ही संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि इजराइली सेना लेबनान में घुस गई है।

लेबनान पर लगातार हमले कर रहा इजरायल, 1 लाख से अधिक लोगों को सीरिया पलायन, हिजबुल्लाह ने कहा-हम तैयार हैं

इज़रायल द्वारा जमीनी स्तर पर अपना सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद अपने पहले बयान में हिजबुल्ला के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफी ने कहा कि इज़रायल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरें “झूठे दावे” हैं। उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला के लड़ाके उन दुश्मन ताकतों के साथ आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं जो लेबनान में घुसने की हिम्मत करते हैं या ऐसा करने की कोशिश करते हैं।

इजराइली सेना के शीर्ष प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने दावा किया कि सैनिक दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इज़रायल के नागरिक उत्तर में अपने घरों को लौट सकें। बाद में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इज़रायल ने लेबनान में कई छोटे जमीनी अभियान चलाये हैं।

(इनपुट-एपी)