इडोनेशिया का एक विमान आज सुदूर पूर्वी पापुआ क्षेत्र में लापता हो गया। विमान में 54 यात्री सवार है। राष्ट्रीय तलाशी एवं राहत एजेंसी के प्रमुख बाम्बांग सोलेयस्तान ने बताया कि विमान का हवाई यातायात नियंत्रक कक्ष से संपर्क टूट गया है।

एजेंसी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के अनुसार त्रिगना एयर सर्विस के इस विमान में 44 वयस्क यात्री, पांच बच्चें और शिशु और चालक दल के पांच सदस्य सवार है। यह विमान जयापुरा सेंतानी हवाई अड्डे और पापुआ प्रांत की राजधानी जयापुरा के दक्षिणी क्षेत्र ओकसिहिल के बीच उडान पर था।

उल्लेखनीय है कि गत दिसम्बर में एयर एशिया का एक विमान इंडोनेशियाई शहर सूराहया से सिंगापुर के बीच उडान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे विमान में सवार सभी 162 लोग मारे गये थे।