Indonesia Mosque Blast: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आज एक स्कूल परिसर के अंदर स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान भयंकर विस्फोट हो गया है, जिसमें अब तक 54 लोगों के घायल होने की खबर है। सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना को शहर के पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने कहा है कि पुलिस उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग स्थित विस्फोट स्थल पर हुए विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या 54 है। घायलों को मामूली से लेकर गंभीर चोटें आई हैं तथा उनमें जलने के घाव भी शामिल हैं।

आज बड़ी खबरें

मस्जिद को नहीं हुआ ज्यादा नुकसान

न्यूज चैनल्स कोम्पासटीवी और मेट्रोटीवी ने स्कूल के चारों ओर पुलिस लाइन और एम्बुलेंस खड़ी होने की तस्वीरें दिखाईं। हालांकि तस्वीरों में यह सामने आया है कि मस्जिद को किसी तरह का खास नुकसान नहीं हुआ है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि विस्फोट वाली जगह पर कई चीजें मिली हैं, जिनमें बॉडी वेस्ट, आग्नेयास्त्र और बम बनाने की सामग्री शामिल है, जो आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने का संकेत देती हैं।

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कई शहरों पर किए हवाई हमले, हिज्बुल्ला के सैन्य ढांचे को बनाया निशाना

संदिग्धों पर पुलिस की है नजर

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि वे फिलहाल धमाके की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और अपराध स्थल की जांच कर रहे थे। ज़्यादातर पीड़ितों को कांच के टुकड़ों के कारण मामूली से लेकर गंभीर चोटें आईं।

न्यूज एजेसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार ये धमाके मस्जिद के लाउडस्पीकर में से हुए हैं। सुहेरी ने बताया कि घटनास्थल पर तैनात बम निरोधी दस्ते को मस्जिद के पास खिलौना राइफलें और एक खिलौना बंदूक मिली।

यह भी पढ़ें: कैसे होते हैं कुमकी हाथी? त्रिशूर में उत्पात मचा रहे जंगली हाथी को पकड़ने के लिए मंंगाए गए