इंडोनेशिया के पश्चिमी हिस्से में हुए एक नौका हादसे के बाद से बचाव कार्य में लगे कर्मियों ने पांच और शव निकाले हैं और इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। बीते रविवार (21 अगस्त) को रिआउ प्रांत के पेनयेनगाट द्वीप के निकट बिनतान द्वीप से जा रही नौका समुद्र में डूब गई। नौका पर कुल 17 लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोग जीवित बचे हैं जिनकी हालत गंभीर है और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता प्रमुराहरजो ने बताया कि बचावकर्मियों ने इस सप्ताहांत 10 शव निकाले और सोमवार (22 अगस्त) को पांच शव बरामद किए।