कैलिफोर्निया के योसमाइट राष्ट्रीय उद्यान में एक तीव्र ढलान वाली चोटी पर सेल्फी लेने के दौरान अक्टूबर में कथित तौर पर गिरकर जान गंवाने वाले भारतीय दंपति घटना के वक्त नशे में थे। यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, विष्णु विश्वनाथ (29) और उनकी पत्नी मीनाक्षी मूर्ति (30) ने 25 अक्टूबर को 800 फुट ऊंचे ‘‘टाफ्ट प्वाइंट’’ से गिरने से पहले ‘‘इथाइल अल्कोहल’’ का सेवन किया था। इथाइल अल्कोहल बीयर, शराब जैसे पदार्थों में पाए जाते हैं। मारीपोसा काउंटी की सहायक कॉरोनर (मृत्यु समीक्षक) आंद्रिया स्टीवर्ट ने कहा कि ऊंची चोटी से गिरने के बाद शवों की खराब हालत के कारण नशे की विशिष्ट मात्रा नहीं मापी जा सकी।

मर्करी न्यूज ने स्टीवर्ट के हवाले से खबर दी, ‘‘हम इस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं कि उन्होंने शराब का सेवन किया था और उनके शरीर में शराब की मात्रा थी। हमें नहीं पता कि उन्होंने कितनी शराब पी थी।’’ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि मूल रूप से केरल के रहने वाले पति- पत्नी इंजीनियर थे और ‘‘पहाड़ से गिरने के कारण उनके सिर, गर्दन, छाती और पेट में कई जख्म आए थे’’ जिससे उनकी मौत हो गई।

दोनों की शादी 2014 में हुई थी। उन्होंने 2010 में केरल के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग चेंगन्नूर से इंजीनियरिंग की थी। विश्वनाथ सिस्को इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और सिलिकन घाटी स्थित कंपनी के मुख्यालय में काम करते थे। इंस्टाग्राम पर रोमांचक यात्राएं पोस्ट करने वाले मूर्ति और विश्वनाथ की तीव्र ढलान वाली चोटी से गिरकर मौत होने से पहले उन्होंने टेफ्ट प्वाइंट पर ट्राइपोड लगाया था।