अमेरिका के एक प्रतिष्ठित लॉ स्कूल के भारतीय मूल के डीन के खिलाफ एक कार्यकारी सहायक द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किए जाने के बाद डीन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्यकारी सहायक ने बर्कली लॉ स्कूल के डीन सुजीत चौधरी पर आरोप लगाया है कि वह कई महीनों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे। इस सप्ताह के शुरू में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद सुजीत चौधरी अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर चले गए, लेकिन बर्कली लॉ स्कूल ने घोषणा कर बताया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और बृहस्पतिवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।

जुलाई 2015 में जारी परिसर की एक जांच रिपोर्ट में चौधरी ने अपनी कार्यकारी सहायक को गले लगाने और उसका चुंबन लेने की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे उनकी कोई ‘‘यौन मंशा’’ नहीं थी। स्कूल ने माना कि आरोपों के बाद चौधरी को तत्काल उनके पद से नहीं हटाने को लेकर आलोचना हो रही थी जो जायज थी।

पीड़ित ने चौधरी पर यौन उत्पीड़न, उत्पीड़न रोकने में नाकामी, प्रतिशोध, भावनात्मक परेशानी और हमले का आरोप लगाते हुए इस सप्ताह कैलिफोर्निया के अलमेडा काउंटी सुपीरियर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। याचिका में आरोप लगाया गया है कि चौधरी उन्हें लगभग हर दिन गले लगाते और उनका चुंबन लेते थे और यह उत्पीड़न सितंबर 2014 से मार्च 2015 तक चला।