अमेरिका में आईटी पेशेवर भारतीय महिला और उसकी सात वर्षीय बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला के पति नारा हनुमंत राव कल जब काम से वापस लौटे तो उन्होंने न्यूजर्सी के बर्लिंगटन स्थित अपने मकान में शशिकला (40) और अपने बेटे अनिश साई को मृत पड़ा हुआ देखा। दोनों का गला कटा हुआ था। भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता और गैर-लाभकारी संगठन इंडियन अमेरिकन फ्रेंडशिप काउंसिल (आईएएफसी) के अध्यक्ष प्रसाद थोटाकुरा प्रसाद ने पीटीआई को बताया, उन्हें मिली सूचना के अनुसार, राव ने कथित रूप से अपनी पत्नी और बच्चे को ‘‘गला कटा हुआ और खून से लथपथ’’ पड़े देखा।

अभी तक उपलब्ध सूचना के अनुसार, शशिकला ने दोपहर में स्कूल से बेटे को लिया और घर लौटी। बाद में दोनों के शव उसके पति ने अपने घर में देखा। थोटाकुरा ने कहा, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वह हत्या के कारणों और किसी प्रकार के गड़बड़ की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तरी अमेरिका का तेलगू एसोसिएशन शवों को भारत भेजने के लिए परिवार की मदद कर रहा है। आईटी क्षेत्र में काम करने वाला यह जोड़ा पिछले 12 वर्षों से अमेरिका में रह रहा था।