लेबनान से दागी गई एक मिसाइल के इजराइल के मार्गालियोट समुदाय के पास एक बगीचे में गिरने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि यह घटना सोमवार की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों भारतीय केरल के रहने वाले थे। एक अधिकारी ने कहा कि मिसाइल सोमवार सुबह करीब 11 बजे इजराइल के मार्गालियट में एक बागान में जाकर गिर गई। मृतक की पहचान केरल के कोल्लम के पटनीबिन मैक्सवेल के रूप में हुई। दोनों घायल भारतीयों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के रूप में हुई।
अधिकारी ने आगे कहा कि चेहरे और शरीर पर चोट लगने के बाद जॉर्ज को पेटा टिकवा के बेलिन्सन अस्पताल ले जाया गया। उसका ऑपरेशन किया गया और अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है और उसे निगरानी में रखा गया है। वह जल्द ही भारत में अपने परिवार से बात कर सकते हैं। वहीं, पॉल मेल्विन मामूली रूप से घायल हो गए और उन्हें उत्तरी इजराइली शहर सफेद के जिव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह केरल के इडुक्की जिले से हैं।
हिजबुल्लाह गुट द्वारा किया गया हमला
माना जाता है कि यह हमला लेबनान में शिया हिजबुल्लाह गुट द्वारा किया गया था, जो गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर से रोजाना उत्तरी इजराइल पर रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इजराइली सेना ने भी लेबनान की इस कार्रवाई का मुहतोड़ जवाब दिया है।
इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई में इजराइली पक्ष के अब तक सात नागरिकों की मौत हो गई है और 10 आईडीएफ सैनिक भी अपनी जान गंवा चुके हैं। हिज्बुल्लाह ने उन 229 लोगों के नाम बताए हैं जिन्हें हाल की हिंसा के दौरान इजराइल ने मार डाला है। हिज्बुल्लाह की तरफ से हुए हमले में ज्यादातर लोग लेबनान में घायल हुए हैं।