अमेरिका के आेमाहा में हेट क्राइम का कथित मामला सामने आया है। एक अनजान शख्स ने 30 साल के एक भारतीय शेफ के चेहरे पर बार-बार वार किया और उसको ISIS कहकर बुलाया। अोमाहा के एक भारतीय रेस्तरां में काम करने वाले सूथाहर सुब्बुराज पर यह हलमा पिछले महीने तब हुआ, जब वे कार्यालय का कूड़ा बाहर निकाल रहे थे। The Omaha World-Herald में छपी एक रिपोर्ट में पुलिस सू त्रों के हवाले से कहा गया है कि काली हूडी पहने एक व्यक्ति ने कई बार सुब्बूराज के माथे, चेहरे, मुंह पर वार किया। अपशब्दों का प्रयाेग करते हुए शख्स ने सुब्बुराज पर चिल्लाते हुए कहा, ”ISIS, मेरे देश से निकल जाओ’ और मौके से फरार हो गया। हिंदू अमेरिकी नागरिकों का समर्थन करने वाली एक संस्था ने दक्षिण एशियाई और मध्य पूर्वी क्षेत्र के लोगों के प्रति ‘अमेरिका में बढ़ती घृणा’ पर चिंता जताई है।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के नेताओं ने हेट क्राइम बताते हुए इस हमले की निंदा की है। गवर्नमेंट रिलेशंस के डायरेक्टर जय कंसारा ने कहा, ”सुब्बुराज देश में दक्षिण एशियाई और मध्य पूर्वी देशों से आने वाले लोगों के प्रति बढ़ते जीनोफोबिया (विदेशियों के प्रति घृणा) का शिकार हुआ है।’ पिछले साल भारतीय मूल के एक अमेरिकी व्यक्ति पर हमला कर उन्हें खून से लथपथ हालत में न्यू जर्सी में सड़क पर छोड़ दिया गया था। इस घटना को भी हेट क्राइम माना गया था। 57 साल के रोहित पटेल पर नॉर्थ ब्रर्न्सविक में नायले किलगोर ने हमला बोलकर उनके सिर पर वार किया था। पटेल को गंभीर चोटें आई थीं। उनके मुंह और माथे पर टांके आए थे और दांत भी टूट गए थे।

