वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद अमी बेरा और रो खन्ना को चुनावी रणभूमि में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ा मुकाबला मिल रहा है।

कैलिफोर्निया के सातवें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट में मतगणना जारी है और बेरा ने 800 वोटों से ज्यादा से अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ अपना अंतर घटा लिया है।

दूसरी तरफ, डेमोक्रैटिक पार्टी के माइक होंडा ने कैलिफोर्निया के सत्रहवें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट में तकरीबन 400 वोटों से खन्ना से बढ़त हासिल कर ली है।

बेरा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में अपनी सीट बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि खन्ना संसद में पहली बार प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे हैं।

कल तक की मतगणना के अनुसार बेरा को 62,615 वोट मिले थे जबकि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोउग ओसे को 64,615 वोट मिले थे।

सैक्रामेंटो के चुनाव अधिकारी ने आज घोषणा की कि पूरी काउंटी में अब 79,000 वोटों की गिनती का काम बाकी है।

बेरा ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि शीर्ष पर आने के लिए जो कुछ करना जरूरी होता है हमने किया।’’

अभी जिन बैलट की गिनती होनी बाकी है उनमें ऐसे ‘वोट बाई मेल’ (वीबीएम) शामिल हैं जो मिल गए हैं लेकिन अभी उनके हस्ताक्षर सत्यापित नहीं हुए हैं।

नमें ऐसे वीबीएम भी शामिल हैं जो चुनाव के दिन डाले गए हैं। साथ ही, प्रोविजनल बैलट हैं। 2010 और 2012 में इसी तरह के बैलट से बेरा को खासा फायदा हुआ था। 2012 में वह 9,191 वोट से जीते थे।

सैक्रामेंटो के चुनाव अधिकारी ने कल कहा था कि होंडा ने 44,103 वोट पाए हैं जबकि खन्ना को 40,173 वोट मिले हैं।