भारतीय दूतावास में उप प्रमुख ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में भारतीय-अमेरीकियों की भूमिका की सरहाना करते हुए कहा कि चाहे कोई भी सरकार आए, दोनों देशों के बीच संबंधों का विकास होता रहेगा। मेरीलैंड ओर वर्जीनिया में सिख समुदाय द्वारा सोमवार (26 दिसंबर) को आयोजित एक कार्यक्रम में तरणजीत सिंह संधू ने यह कहा। इसका आयोजन समुदाय की चिंताओं को दूर करने की उनकी कोशिशों और समूचे देश में सिख समुदाय के मुद्दों पर ध्यान देने को लेकर उन्हें सम्मानित करने के लिए किया गया था। भारतीय विदेश सेवा के 1988 बैच के अधिकारी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध कुछ इस तरह का है कि हमारे देश में सरकार कोई भी आए, हमारे देश इतने करीबी रूप से जुड़े हुए हैं कि संबंध आगे बढ़ना जारी रहेंगे। उन्हें श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंध को मजबूत करने में भारतीय-अमेरीकियों का योगदान बहुत अहम है। संधू ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी पहचान, आधुनिकीकरण और आर्थिक उत्तरजीविता का सामना कर रही है। उन्होंने कहा, ‘अगली आर्थिक संभावना कहां है? यह भारत में है। वहां से दुनिया की आर्थिक उत्पत्ति, आर्थिक शक्ति आने वाली है।’
‘सरकार चाहे कोई भी आए, भारत-अमेरिका संबंध आगे बढ़ते रहेंगे’
रीलैंड ओर वर्जीनिया में सिख समुदाय द्वारा सोमवार (26 दिसंबर) को आयोजित एक कार्यक्रम में तरणजीत सिंह संधू ने यह बात कही।
Written by भाषा
वॉशिंगटन

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 27-12-2016 at 21:29 IST