इस्‍लामिक स्‍टेट (ISIS) के आने के बाद से कड़ी चुनौती का सामना कर रहा अल कायदा एक बार फिर खुद को संगठित करने में जुट गया है। इसी क्रम में अल कायदा की सोमालिया विंग ने युवाओं को भर्ती करने के लिए एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में बड़ी ही चालाकी के साथ नौजवानों को लुभाने की कोशिश की गई है। इसमें ‘वेकेशन ऑफ ए लाइफटाइम’ का वादा करते हुए लिखा गया है, ”आप खाओ, पियो या शिकार करो और वो भी फ्री”। इस वीडियो में ओसामा बिन लादेन के गुरु अब्‍दुल्‍ला अज्‍जाम को कोट करते हुए लिखा गया है- ”बैंकॉक या लॉस एंजिल्‍स में जाकर 500 डॉलर खर्च मत करो। यह टूरिज्‍म और हंटिंग की जर्नी है, बहुत ही मजेदार है। मेरे देश में टूरिज्‍म का नाम जिहाद है।

इस वीडियो को al-Kataib Media ने प्रोड्यूस किया है, जो कि अल कायदा-सोमालिया (हरकत अल शाबाब अल मुजाहिद्दीन) की प्रोपेगेंडा विंग है। यह वीडियो अल कायदा की रणनीति में बड़े परिवर्तन की ओर इशारा करता है। विशेषज्ञों की मानें तो यह वीडियो इस्‍लामिक स्‍टेट से प्रभावित दिखता है। लादेन की मौत के बाद से मुस्लिम युवाओं ने इस्‍लामिक स्‍टेट का रुख किया, जिससे अल कायदा का वर्चस्‍व कम होता चला जा रहा है। इसे खासतौर से उन युवाओं का लुभाने के लिए बनाया गया है, जो एडवेंचर पसंद करते हैं और इस्‍लामिक स्‍टेट को अल कायदा बेहतर विकल्‍प मानते आ रहे थे।

वीडियो में आगे कहा गया है, ”यहां आपको इन जानवरों का शिकार करने के लिए किसी परमिट की जरूरत नहीं है। इस्‍लाम की धरती पर आप आजाद हैं।” आतंकी वीडियो में आगे कहता है, ”आज हम शानदार मीट खाएंगे।” इसमें अमेरिकी मूल के आतंकी अनवर अल औलाकी का कोट भी दिया गया है, जिसमें उसने कहा था, ”मुजाहिदीन हमेशा प्रकृति के करीब रहता है।” ”वह सारी दुनिया से अलग फूड खाता है।”

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें