अमेरिका में इवान नाम के एक ट्रांसजेंडर ने बच्चे को जन्म दिया है। इतना ही नहीं जन्म देने के बाद ये अपने बच्चे को स्तनपान भी करा रहे हैं। इवान की बहन जेसी हेम्पल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। जेसी ने टाइम मैगज़ीन की वेबसाइट पर अपने भाई को लेकर एक आर्टिकल भी लिखा है।

जेस्सी हेम्पेल ने टाइम के लिए लिखा, ‘ मेरे भाई इवान को 16 साल की उम्र में पता चला कि वह ट्रांसजेंडर है। जब वह बोस्टन स्थित एक एलजीबीटी हेल्थकेयर सेंटर में गया तो डॉक्टर को जांच में उसके अंदर बच्चे को जन्म देने वाले हार्मोंस मिले।’ इसी साल मार्च में इवान ने बेटे को जन्म दिया है। जेसी हेम्पल ने ट्विटर पर इवान की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इवान की प्रेगनेंसी इस बात का सबूत है कि हम एक अद्भुत युग में जी रहे हैं।’

इवान को 16 साल की उम्र में पता चला कि वह ट्रांसजेंडर हैं। 19 साल की उम्र में उन्होंने हार्मोनल ट्रीटमेंट के जरिए अपना जेंडर बदलवाने की कोशिश की और मर्द बनकर अपनी महिला पार्टनर के साथ रह रहे थे। लेकिन, उन्होंने अपने महिला जननांग और स्तन को रहने दिया। इवान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह बच्चे को जन्म देना चाहते थे। तीन साल पहले इवान ने बच्चे को जन्म देने के बारे में सोचा और टेस्टोस्टेरोन का सेवन बंद कर दिया। इसके बाद वह अपने पर्सनल डॉक्टर के प्रयासों से कृत्रिम गर्भाधान (आर्टिफिशियल इन्सेमनैशन )के जरिए प्रेग्नेंट हुए और बेटे को जन्म दिया। इस दौरान इवान की महिला पार्टनर ने उनका बखूबी साथ दिया।

Read Also: चीन में पीएम मोदी को मिला यह ‘अनमोल तोहफा’

इवान के एक अन्य ट्रांसजेंडर दोस्त का कहना है, ‘ट्रांसजेंडर मर्दों के लिए मां बनना बहुत कष्टदायी प्रक्रिया होती है, क्योंकि हार्मोनल ट्रीटमेंट बंद करने से उनमें फिर से महिला के गुण उभरने लगते हैं और उनके अंदर आइडेंटिटी डिसॉर्डर पैदा होने लगता है, जिससे डिप्रेशन में जाने का गंभीर खतरा होता है। लेकिन, इवान के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। मां बनने के अपने अनुभव के बारे में वह कहते हैं, ‘यह मेरे लिए एक तरह का जुआ था। मुझे नहीं पता था कि मैं कैसा फील करूंगा। लेकिन, सब कुछ सही रहा।’

Read Also: बेवफा पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर एनआरआई पति को मौत के घाट उतारा