यूनाइटेड किंग्डम में भारत के उच्चायुक्त रहे नवतेज सरना को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है। उन्हें 8 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1980 बैच के आईएफएस अधिकारी सरना को जनवरी में लंदन की नियुक्ति दी गई थी। इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह अरुण सिंह की जगह लेंगे जिन्हें रिटायर होना है। 59 साल के सरना सबसे ज्यादा समय तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रहे हैं। वह 2002 से 2008 तक इस पद पर रहे। विदेश मंत्रालय ने कहा है, ”वह जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे।”
नवतेज सरना होंगे अमेरिका में भारतीय राजदूत, नई सरकार से बेहतर रिश्ते बनाने की मिली जिम्मेदारी
1980 बैच के आईएफएस अधिकारी सरना को जनवरी में लंदन की नियुक्ति दी गई थी।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-09-2016 at 17:14 IST