कहते हैं किस्मत किसी को भी आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा सकती है तो किसी को सड़क छाप बना सकती है। एक ऐसा ही वाक्या एक विदेशी नागरिक के बारे में सुनने को मिला।
सैन फ्रांसिको के खाड़ी इलाके में रहने वाले ह्यूबर्ट टैंग को हाल ही के दिन 20 डॉलर की एक नोट मिला और वे रातों रात करोड़पति बन गए।
जी हां, सैन फ्रांसिको इंटरनेशनल एयरपोर्ट टैंग की किस्मत ऐसी पलटी जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। दरअसल, एयरपोर्ट के बाहर काम करने वाले टैंग को एक 20 डॉलर का नोट मिला।
इसके बाद उन्होंने इस नोट से लॉटरी खेलने का फैसला किया और एयरपोर्ट के पास एरिया वाले एक स्टोर पर गए और लौटरी के दो टिकट खरीदे। फिर क्या बाद में टैंग 10 लाख अमेरिकन डॉलर यानी कि साढ़े 6 करोड़ रुपए जीत गए।
यह जानकारी देते हुए लॉटरी कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि टैंक ने सबसे बड़ी लॉटरी जीती है। जबकि उन्होंने कभी भी लॉटरी के टिकट नहीं खरीदे। टैंग ने खरीदे गए लॉटरी के टिकट को अपने दोस्त की मौजूदगी में स्क्रैच किया और इमान पाया।
अगर किसी को सड़क पर टहलते हुए करोडो़ डॉलर मिल जाएंग हर कोई अचंभे में पड़ जाएगा। टैंग एयरपोर्ट के नजदीक बार टेंडर का काम करते हैं।