पाकिस्तानी सरकार का एक हेलीकॉप्टर पूर्वी अफगानिस्तान में लैडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विमान में सवार सभी छह लोगों को तालिबान ने बंधक बना लिया। इस घटना की जानकारी काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास से मिली है। तालिबान विद्रोहियों की ओर से अब तक घटना को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। और न ही अफगान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने घटना को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी की है।
घटना अशांत प्रांत लोगर के अजरा जिले में हुई। पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता अख्तर मुनीर ने कहा कि पंजाब सरकार का एक एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर मरम्मत के लिए रूस जाने वाला था। हमें लगता है कि वही हेलीकॉप्टर लोगर में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हालांकि घटना किस कारण हुई इस बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं मालूम हुआ।
जिले के गर्वनर हमीदुल्ला हामिद का कहना है कि हेलीकॉप्टर में सवार छह लोगों को तालिबान विद्रोहियों ने बंधक बनाकतर किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है।
लोगर के गर्वनर के प्रवक्ता सलीम सलेह ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई।
